विज्ञापन
This Article is From May 18, 2014

फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदियों ने किया बवाल, तनाव

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला जेल में अपने साथी की मौत से नाराज कैदियों ने शनिवार देर रात जेल में खूब बवाल किया और जेलकर्मियों पर पथराव किया। घटना में चार जेल कर्मी और छह कैदी घायल हुए हैं। जेल में हालात तनावपूर्ण हैं।

जिला जेल में राजेंद्र नाम के कैदी की बीमारी के चलते शनिवार शाम को मौत हो गई। कैदियों का आरोप था कि जेल प्रशासन ने समय पर उसका इलाज नहीं करवाया, इसलिए उसकी मौत हो गई। साथी की मौत से नाराज कैदियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की।

बंदीरक्षकों ने जब उग्र कैदियों को काबू करने करने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव कर दिया। देर रात भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद हालात कुछ काबू में आ सके।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एएल बनर्जी ने रविवार को कहा कि फिलहाल हालात पूरी तरह से काबू में हैं। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदियों ने किया बवाल, तनाव
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com