नई दिल्ली:
उत्तराखंड के मसूरी की प्रतिष्ठित आईएएस अकादमी में दो दिन पहले अपने वरिष्ठ की कथित तौर पर गोलीमार कर हत्या करने एवं एक अन्य सहकर्मी को घायल करने वाले आईटीबीपी के जवान ने रविवार को चंडीगढ़ में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल चंद्रशेखर ने रविवार सुबह सेक्टर 34 पुलिस के सामने समर्पण कर दिया और बताया कि कथित तौर पर अपराध को अंजाम देने के बाद उसने हथियार और 100 गोलियों को मसूरी में कंपनी गार्डन इलाके के पास छुपाया है।
अधिकारियों ने कहा कि शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे उत्तराखंड के मसूरी ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट हिरासत हासिल करने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। शेखर पर अपने अधिकारी सूबेदार सुरेंद्र लाल की हत्या करने और एक अन्य सहकर्मी को जख्मी करने का आरोप है, जिसका देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल चंद्रशेखर ने रविवार सुबह सेक्टर 34 पुलिस के सामने समर्पण कर दिया और बताया कि कथित तौर पर अपराध को अंजाम देने के बाद उसने हथियार और 100 गोलियों को मसूरी में कंपनी गार्डन इलाके के पास छुपाया है।
अधिकारियों ने कहा कि शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे उत्तराखंड के मसूरी ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट हिरासत हासिल करने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। शेखर पर अपने अधिकारी सूबेदार सुरेंद्र लाल की हत्या करने और एक अन्य सहकर्मी को जख्मी करने का आरोप है, जिसका देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं