दिल्ली में दिवाली की रात में कुछ युवकों ने प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाए और वह भी चलती कार से. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी गिरफ्तार करके जेल भेज दिए गए. दीवाली की रात में कुछ युवकों ने चलती कार की डिग्गी पर स्काई शॉट रखकर उन्हें चलाया था. इसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दिल्ली के डीएलएफ फेज - 3 थाने में मुकदमा दर्ज किया है. सिकंदरपुर से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के नाम नकुल, जतिन और कृष्ण हैं.
दिल्ली पुलिस ने दीवाली और उससे पहले के चार दिनों में शहर में कथित तौर पर पटाखे फोड़ने की घटनाओं के सिलसिले में 16 मामले दर्ज किए थे. पुलिस ने पटाखे बेचने के 58 मामले दर्ज किए थे और कुल 2,834.13 किलोग्राम पटाखे जब्त किए थे.
पुलिस ने दिल्ली में एक अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 17,357.13 किलोग्राम पटाखे जब्त किए थे. पुलिस ने इसी अवधि में पटाखे फोड़ने के 23 मामले दर्ज किए थे.
दिवाली के दिन राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में पटाखे फोड़े गए थे. दिवाली की रात लोगों ने बड़ी संख्या में अधिक आवाज वाले पटाखे फोड़े थे और दिल्ली सरकार द्वारा इन पर लगाए गए प्रतिबंध की धज्जियां उड़ा दी थीं.
दीवाली से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा हो सकती है और 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
देश- प्रदेश : दीवाली की रात पांबदी के बाद भी जमकर चले पटाखे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं