विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

आयकर विभाग ने हैदराबाद में गीतांजलि की 1,200 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया

विभाग ने यह कार्रवाई कर चोरी की जांच के सिलसिले में की है.

आयकर विभाग ने हैदराबाद में गीतांजलि की 1,200 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया
गीतांजलि (फाइल फोटो)
हैदराबाद: आयकर विभाग ने गुरुवार को कहा कि उसने गीतांजलि समूह की हैदराबाद के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थित 1,200 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया है. विभाग ने यह कार्रवाई कर चोरी की जांच के सिलसिले में की है.

अधिकारियों का कहना है कि इस संपत्ति को आयकर कानून के तहत अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है और यह कार्रवाई बकाया कर मांगों की वसूली के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि सेज स्थित इस संपत्ति का मूल्यांकन 1,200 करोड़ रुपये है जो निर्धारित्री ने तय किया है. 

विभाग ने बीते कुछ दिनों में समूह व इसके प्रवर्तक मेहुल चौकसी के नौ बैंक खातों व सात संपत्तियों को कुर्क किया है. पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी मामला सामने आने के बाद अनेक एजेंसियां गीतांजलि जेम्स, चौकसी, अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही हैं.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: