गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों (Israel Gaza War) से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार हो रही बमबारी की वजह से बड़ी संख्या में लोग घायल हो रहे हैं. ऐसे हालात में मिस्र गाजा पट्टी में पहले से रह रहे विदेशी नागरिकों की मदद के लिए आगे आया है. मिस्र ने गाजा पट्टी के बीमार विदेशी नागरिकों के इलाज के लिए राफाह बॉर्डर खोल दिया है. राफाह बॉर्डर पर मिस्र के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि विदेशी पासपोर्ट धारकों का पहला ग्रुप आज युद्धग्रस्त गाजा पट्टी से मिस्र के लिए रवाना हो गया.
ये भी पढ़ें-इजरायल ने गाजा के शरणार्थी शिविर पर किया एयर स्ट्राइक, IDF का दावा- "हमास कमांडर ढेर" | LIVE UPDATES
मिस्र ने फिर खोला राफाह बॉर्डर
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "विदेशी पासपोर्ट धारकों का एक पहला ग्रुप बुधवार को राफाह टर्मिनल से मिस्र के लिए रवाना हुआ. मिस्र और फ़िलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक मिस्र की ख़ुफ़िया सेवाओं के करीबी टेलीविज़न चैनलों ने 81 गंभीर रूप से घायल फ़िलिस्तीनियों को मिस्र के अस्पतालों में इलाज के लिए लाने के लिए मिस्र की ओर से टर्मिनल में प्रवेश करने वाली एम्बुलेंस के एक बेड़े की लाइव तस्वीरें जारी की हैं. इजरायल-हमास युद्ध के बीच मिस्र ने गाजा के विदेशी नागरिकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. गाजा के विदेशी नागरिकों का पहला जत्था राफा क्रॉसिंग के जरिए आज मिस्र के लिए रवाना हो चुका है.
गाजा के विदेशी नागरिकों का पहला जत्था मिस्र रवाना
ये पहली बार नहीं है जब मिस्र ने राफाह बॉर्डर खोला है. इससे पहले गाजा पट्टी के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए भी राफाह बॉर्डर खोला गया था, जिससे जरूरी जीवन रक्षक सामान वहां के पीड़ितों तक पहुंचाया जा सके. राफाह बॉर्डर के जरिए लगातार मानवीय सहायता गाजा पट्टी में पहुंचाई जा रही है. अब एक बार फिर से मिस्र ने बॉर्डर को गाजा के विदेशी नागरिकों के लिए खोल दिया है, ताकि बीमार लोग मिस्र के अस्पतालों में अपना इलाज करा सकें.
400 नागरिकों के राफाह बॉर्डर क्रॉस करने की उम्मीद
एएफपी संवाददाताओं ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार मिस्र के राफाह क्रॉसिंग खोलने के बाद बड़ी संख्या में विदेशी पासपोर्ट धारकों ने बुधवार को युद्धग्रस्त गाजा छोड़ना शुरू कर दिया. लेकिन यह साफ नहीं है कि कितने लोग राफाह बॉर्डर से निकले. घटनास्थल के लाइव फुटेज में लोगों की भीड़ को टर्मिनल में एंट्री करते दिखाया गया है. जरूरी मदद के लिए 200 से ज्यादा ट्रक मिस्र से गाजा में एंट्री कर चुके हैं. लेकिन किसी को भी प्रभावित इलाके से भागने की परमिशन नहीं दी गई है. करीब 400 विदेशियों और दोहरी नागरिकता वाले लोगों के बॉर्डर पार करने की उम्मीत जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-EXPLAINER: कहां बसा है जबालिया शरणार्थी कैम्प, जिस पर इज़रायल ने किया हवाई हमला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं