विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

'ISIS के खत' में पीएम मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की हत्या करने की धमकी

'ISIS के खत' में पीएम मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की हत्या करने की धमकी
प्रतीकात्मक फोटो
पणजी: गोवा में एक बेनाम पत्र मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की हत्या करने की धमकी दी गई है और कथित रूप से इस पत्र पर आईएसआईएस अंकित है।

गोवा पुलिस ने इस पत्र को राज्य के सभी पुलिस थानों को भेज दिया है और मामले को अपराध निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह राज्य सचिवालय में यह धमकी भरा पत्र मिला जिसके बाद गोवा पुलिस हरकत में आ गयी।

अधिकारी ने बताया, राज्य पुलिस की सभी एजेंसियां इस पत्र की जांच कर रही हैं। हम लोग जल्द ही इस बात का पता लगा लेंगे कि इसे कहां से भेजा गया है। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा ‘‘पोस्टकार्ड के निचले हिस्से पर आईएसआईएस अंकित है। इस पत्र में देश में गोहत्या पर प्रतिबंध को लेकर गुस्सा जताया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, धमकी भरा पत्र, आईएस की धमकी, नरेंद्र मोदी, मनोहर पर्रिकर, Goa, IS, ISIS Letter Threatens