विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2015

आईएसआई के इशारे पर जैश, हिज्बुल और लश्कर मिलकर कर रहे काम

आईएसआई के इशारे पर जैश, हिज्बुल और लश्कर मिलकर कर रहे काम
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: तंगधार पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली। अरसे बाद जैश ऐसे बड़े हमले को अंजाम दे पाया है। सुरक्षा एजेंसियां बता रही हैं कि अब पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर जैश, हिज़्बुल मुजाहिदीन और लश्कर तीनों मिल गए हैं।

सीमा पार से आए आतंकी और हमलों की फिराक में  
सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक भारत में दहशतगर्दी फैलाने वाले तीन संगठन जैशे मोहम्मद, लश्करे तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन एक हो गए हैं और अगले एक महीने में घाटी में बड़ा हमला हो सकता है। यह मल्टी एजेंसी सेंटर की चेतावनी है। रॉ से NDTV इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक ISI ने जैश, लश्कर और हिज़्बुल को मिलकर काम करने को कहा है।

आईएसआई ने की आतंकियों की बैठक
बताया जाता है कि ISI के शौकत खान उर्फ अबू सुलेमान ने एक बैठक रखी जिसमें लगभग 30 आतंकी शामिल हुए। अगले एक महीने में इन्हें बड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। यह बैठक जैश की मौजूदगी के लिहाज से अहम मानी जा रही है। हाल तक आईएसआई जैश के खिलाफ रही क्योकि उसने मुशर्रफ पर हमला करवाया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख राहिल शरीफ के आने के बाद जैश के साथ पाक एजेंसियों के समीकरण बदल गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तंगधार आतंकी हमला, जेश ए मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर ए तैयबा, आईएसआई, हमले की तैयारी, सुरक्षा एजेंसियां, पाकिस्तान, आतंकवाद, Jesh E Mohammad, Hizb-ul-Mujahideen, Lashkar E Taiaba, ISI, Intelligence Agency, Pakistan, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com