इशरत जहां की पुलिस के साथ मुठभेड़ को एसआईटी ने फर्जी करार दिया है। गुजरात हाईकोर्ट में एसआईटी ने अपनी ओर से फाइनल रिपोर्ट लगा दी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद:
गुजरात के चर्चित इशरत जहां की पुलिस के साथ मुठभेड़ को एसआईटी ने फर्जी करार दिया है। गुजरात हाईकोर्ट में एसआईटी ने अपनी ओर से फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। अब इस मामले में नई एफआईआर दर्ज किए जाने की संभावना है। एसआईटी की इस रिपोर्ट को गुजरात सरकार के लिए बड़ा झटका समझा जा रहा है। राज्य के मानवाधिकार आयोग ने भी इसे फर्जी करार दिया था। गौरतलब है कि 15 जून 2004 को इशरत जहां की एक पुलिस मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी। घर वालों का आरोप था कि यह मुठभेड़ फर्जी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं