विज्ञापन

क्या 5 मई को पाकिस्तान कुछ बड़ा करने वाला है, अचानक क्यों बुलाई आपात बैठक?

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार देर रात अचानक इमरजेंसी बैठक बुलाई...और नेशनल असेंबली की मीटिंग बुलाने का ऐलान किया. ये मीटिंग 5 मई यानी सोमवार शाम 5 बजे पाकिस्तान के संसद भवन में होगी.

क्या 5 मई को पाकिस्तान कुछ बड़ा करने वाला है, अचानक क्यों बुलाई आपात बैठक?
जब डरपोक पाकिस्तान ने आधी रात को...
नई दिल्‍ली:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान में बढ़ते तनाव के बीच क्या 5 मई को इस्‍लामाबाद कुछ बड़ा करने वाला है? आधी रात को पाकिस्तान ने क्या फैसला लिया? पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने अचानक क्यों बुलाई आपात बैठक? ये ऐसे सवाल हैं कि पाकिस्‍तान ही नहीं, भारत के लोगों के मन में भी उठ रहे हैं. पहलगाम हमने के बाद पाकिस्‍तान की ओर से बौखलाहट में कई ऊल-जुलूल बयान दिये जा चुके हैं. कभी कोई मंत्री मानता है कि उनके यहां आतंकी पलते हैं, तो कोई परमाणु बम की धमकी दे रहा है. चलिए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब इस रिपोर्ट में. 

क्या पाकिस्तान कुछ बड़ा करने वाला है?

सबसे पहले सवाल नंबर-1. क्या 5 मई को पाकिस्तान कुछ बड़ा करने वाला है? इस सवाल का जवाब जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि ये सवाल उठा कहां से. दरअसल, जब से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के नापाक मंसूबे होने की बात सामने आई है. तब से ही पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं भारत उसपर बड़ा हमला ना कर दे. उसका एक-एक पल डर के मारे कांपते हुए बीत रहा है. उसकी रातों की नींद उड़ गई है. बौखलाहट ऐसी है कि पाकिस्तान रात को सोने की बजाए मीटिंग कर रहा है. 

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार देर रात अचानक इमरजेंसी बैठक बुलाई...और नेशनल असेंबली की मीटिंग बुलाने का ऐलान किया. ये मीटिंग 5 मई यानी सोमवार शाम 5 बजे पाकिस्तान के संसद भवन में होगी. अब पाकिस्तान को नींद तो आ नहीं रही...ऐसे में उसने सोचा कि मीटिंग का ढोंग करके कम से कम अपनी आवाम को तो ये दिखाएं कि हम कुछ कर रहे हैं. 

इमरजेंसी बैठक में होगा क्या?

अब अगला सवाल है कि इस इमरजेंसी बैठक में होगा क्या? क्या पाकिस्तान कुछ बड़ा फैसला लेगा? तो दोस्तों पाकिस्तान के इतिहास पर नजर डालें तो गीदड़ भभकी दिखाने और भारत के खिलाफ जहर उगलने के सिवा...उसे कुछ आता नहीं है. संसद की इमरजेंसी बैठक में ऐसा ही कुछ हो सकता है. सब बिना बात के गाल बजाएंगे. 
वहीं, पाकिस्तानी सरकार ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति ने सोमवार शाम 5 बजे नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है.' 

जब डरपोक पाकिस्तान ने आधी रात को...

इसके अलावा हम आपको एक जरूरी बात और बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डरपोक पाकिस्तान ने आधी रात को कुछ फैसला सुनाया हो. पहलगाम में हुए कायराना हमले के बाद जब भारत ने आतंक के आकाओं की कब्र खोदने की कसम खाई तो घबराए हुए पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को रातोरात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया था. उनकी नियुक्ति का ऑफिशियल आदेश भी रातोरात ही जारी हुआ था. 

30 अप्रैल को पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने तो हद ही कर दी. उन्होंने रात के 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली...और बेबुनियाद आरोप भारत पर लगाने लगे. उन्होंने कहा कि भारत 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन रात के 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने से ये जरूर साबित हो गया कि पाकिस्तान की बौखलाहट किस हद से पहुंच चुकी है. 

डर का आलम ये है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख...

पाकिस्तान की नींद उड़ने का एक उदहारण आपको और देते हैं...जब से भारत ने पहलगाम का बदला पाकिस्तान से लेने की ठानी है तब से ही पाकिस्तान रोज रात को LOC पर सीजफायर तोड़ते हुए गोलीबारी करने लगता है. 10 दिन से पाकिस्तानी सेना की ये हरकत जारी है जिसका माकूम जवाब भारतीय सेना दे रही है. इसी बीच पाकिस्तान का एक सैनिक भी BSF के हत्थे चढ़ गया है. डर का आलम ये है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर अपने छुपने के लिए बिल ढूंढ रहे हैं...क्योंकि उन्होंने पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जहर उगला था. उधर, कई पाकिस्तानी नेता विदेश भागने की फिराक में हैं. क्योंकि वो जानते हैं कि भारत ने अगर पलटवार किया...तो पाकिस्तान का पूरी अस्तित्व ही खतरे में आ सकता है. ऐसे में पाकिस्तान अंदर से खौफजदा है...बस बाहर से अपनी आवाम के सामने गाल बजाने में लगा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com