फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल (Bollywood Drugs Connection) को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. फिल्म और मंजोरजन उद्योग से जुड़े कई लोगों से ड्रग्स मामले में एनसीबी ने पूछताछ की है. एनसीबी ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर और कार्यालय पर छापा मारा. भारती के पति हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले, शनिवार को भारती सिंह की गिरफ्तारी हई. इस बीच, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एनसीबी पर सवाल उठाया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, "एनसीबी उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जो ड्रग्स का सेवन करते हैं. वे लोग लती हैं, जिन्हें रिहैब के लिए भेजा जाना चाहिए, ना कि जेल. एनसीबी की ड्यूटी ड्रग तस्करों पर नकेल कसना है, लेकिन अभी तक उनके (तस्करों) खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्या एनसीबी फिल्म इंडस्ट्री से नशे के लती लोगों की गिरफ्तारी करके ड्रग्स तस्करों को बचा रही है?"
NCB is arresting people who consume drugs. They're addicts who should be sent to rehab, not jail. NCB's duty is to track down drug traffickers but no action being taken against them. Is NCB protecting them by arresting drug addicts from film industry?: Maharashtra Min Nawab Malik pic.twitter.com/sOuSMeZ52J
— ANI (@ANI) November 22, 2020
बता दें कि एनसीबी की पूछताछ में शनिवार को भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने गांजा (Weed) लेने की बात स्वीकारी थी. एनसीबी को भारती सिंह के घर से छापेमारी के दौरान 86.5 ग्राम गांजा भी मिला था.
भारती सिंह और उनके पति हर्ष को रविवार मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दोनों की कोरोना (Covid-19) जांच भी करा सकती है. चिकित्सा जांच के बाद उन्हें किला कोर्ट की एनसीबी अदालत में पेश किया जाएगा. NCB की मुंबई शाखा के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि भारती सिंह और हर्ष के खिलाफ ड्रग्स सेवन के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं