विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

राज ठाकरे के बयान पर लालू यादव के बेटे तेजस्वी बोले- महाराष्ट्र किसी के बाप की जागीर नहीं

राज ठाकरे के बयान पर लालू यादव के बेटे तेजस्वी बोले- महाराष्ट्र किसी के बाप की जागीर नहीं
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की फाइल फोटो
पटना: फासीवादी राजनीति कर अपना वजूद बचाने का प्रयास कर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर आग उगला है। महाराष्ट्र में गैर मराठियों के ऑटो रिक्शा जला देने के उनके फरमान की बिहार में सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में आलोचना की।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज ठाकरे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'महाराष्ट्र और देश किसी के बाप की जागीर नहीं है कि वे जो कहेंगे वही होगा।' उन्होंने कहा कि यह सबका देश है। महाराष्ट्र सरकार से ऐसे लोगों पर कड़ी कारवाई करे।

वहीं, जनता दल (युनाइटेड) के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मनसे प्रमुख का यह बयान और ऐसी भाषा को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राज इससे पहले भी गैर मराठियों के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा ने कहा कि देश का कोई भी व्यक्ति ऐसे बयानों की प्रशंसा नहीं कर सकता। इस लोकतांत्रिक देश में कोई भी व्यक्ति कहीं भी आ और जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर भारत के लोग नहीं होंगे तो महाराष्ट्र ठहर जाएगा।

गौरतलब है कि राज ठाकरे ने मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि करीब 70 फीसदी नए ऑटो रिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं, जिन्हें मनसे कार्यकर्ता आग के हवाले कर देंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, मनसे, राज ठाकरे, तेजस्वी यादव, Maharashtra Nav Nirman Sena, MNS, Raj Thackeray, Tejaswi Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com