चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का पिछले दस दिन से जनता के सामने ना आना अब विवाद बनता जा रहा है। विपक्ष का सवाल है कि क्या मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है और अगर ऐसा है तो इस बात का खुलासा क्यों नहीं किया जा रहा है। हालांकि लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री के विदेश जाने की बात को नकारते हुए कहा है सत्तासीन पार्टी ने कहा है कि ये सब विपक्षी दल डीएमके की उड़ाई गई अफवाह है। याद दिला दें कि 4 जुलाई को जयललिता ने रिकॉर्ड तोड़ मार्जिन से उप-चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री पद हासिल किया था।
ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरीका से कुछ डॉक्टर्स को जयललिता के सेहत की जांच के लिए बुलाया गया था। कांग्रेस नेता एलांगोवन का कहना है कि अगर ऐसा कुछ भी है तो ये सूचना जनता तक पहुंचनी चाहिए। वहीं डीएमके के के.करुणानीधि ने इलज़ाम लगाया है कि ख़राब सेहत की वजह से मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पा रही हैं।
गौरतलब है कि जयललिता की पार्टी एआईडीएमके को 37 सीटों के साथ लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने का दर्जा हासिल है। ऐसा माना जाता है कि पिछले साल उनकी गिरफ्तारी के बाद 200 से भी ज्यादा लोगों ने 'अम्मा' के लिए अपना प्यार दिखाते हुए आत्महत्या कर ली थी।
ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरीका से कुछ डॉक्टर्स को जयललिता के सेहत की जांच के लिए बुलाया गया था। कांग्रेस नेता एलांगोवन का कहना है कि अगर ऐसा कुछ भी है तो ये सूचना जनता तक पहुंचनी चाहिए। वहीं डीएमके के के.करुणानीधि ने इलज़ाम लगाया है कि ख़राब सेहत की वजह से मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पा रही हैं।
गौरतलब है कि जयललिता की पार्टी एआईडीएमके को 37 सीटों के साथ लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने का दर्जा हासिल है। ऐसा माना जाता है कि पिछले साल उनकी गिरफ्तारी के बाद 200 से भी ज्यादा लोगों ने 'अम्मा' के लिए अपना प्यार दिखाते हुए आत्महत्या कर ली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तमिलनाडु, जयललिता, एआईएडीएमके, डीएमके, जयललिता आय से अधिक संपत्ति मामला, Tamilnadu, Jayalaitha Corruption Case, AIADMK, DMK