विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

गोवा भी आम आदमी पार्टी के लक्ष्‍य में शामिल, केजरीवाल ने किया सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान

गोवा भी आम आदमी पार्टी के लक्ष्‍य में शामिल, केजरीवाल ने किया सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान
पणजी: आम आदमी पार्टी गोवा में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर लड़ेगी। पार्टी के मुखिया और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज पणजी में आयोजित रैली में इसकी औपचारिक घोषणा की।

इस बाबत सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर भी घोषणा की...
 
पणजी में आयोजित रैली में केजरीवाल ने कहा कि 'जब अन्‍य पार्टियां आम आदमी पार्टी का मजाक उड़ाती थीं, कहती थी कि वह एक भी सीट नहीं जीत पाएगी, उसने राष्‍ट्रीय राजधानी में व्‍यापक प्रतिक्रिया मिली।' उन्‍होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के पास पैसा नहीं था, लेकिन पूरी दिल्‍ली ने पार्टी के लिए डोर टू डोर कैंपेनिंग की। '

उन्‍होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने शैक्षिक संस्थानों को बर्बाद कर दिया। इसके लिए उन्‍होंने पुणे फिल्म संस्थान, हैदराबाद विश्वविद्यालय और दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का उदाहरण दिया।
 

उन्‍होंने कहा कि जेएनयू में पांच लड़के देश के खिलाफ भद्दे नारे लगाकर भाग गए। मोदी सरकार उन्‍हें नहीं पकड़ सकती, लेकिन उनकी सरकार ने जेएनयू पर कार्रवाई का प्रयोग किया। मोदी जी के पास सेना, सीबीआई, रॉ है... लेकिन वे इन पांचों लड़कों को नहीं पकड़ पाए। क्‍यों? लोगों को संदेह है कि पांचों लड़कों को बीजेनी ने भेजा था।

इससे पहले रैली को लेकर पार्टी द्वारा पूरे शहर में लगाए गए पोस्‍टर घोषणा की गई कि 'गोवा एक राजनीतिक क्रांति के लिए तैयार है। '

दरअसल, पिछले साल पार्टी ने दिल्‍ली के विधानसभा चुनावों में 70 में से 67 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। पंजाब में चार लोकसभा सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी की अगले साल राज्‍य में होने वाले विस चुनावों में भी लड़ने की योजना है। प्रदेश में कांग्रेस की कैंपेनिंग देख रहे प्रशांत किशोर ने हाल ही में स्‍वीकारा था कि पंजाब में आप को बढ़त है। लेकिन गोवा में केवल 40 विधानसभा सीटों पर होने के साथ, आम आदमी पार्टी को यहां पैठ बनाने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com