सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सेमसन के इस्तीफे के बाद आज इरा भास्कर ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। यही नहीं पंकज शर्मा, साजी करुण, शुभ्रा गुप्ता, राजीव मसंद, एमके रैना, अरुंधति नाग और अंजुम राजाबली भी आपस में बातचीत करके यह तय करने वाले हैं कि वह कब इस्तीफा देंगे।
सूत्रों की मानें तो ये सभी एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शनिवार को अपना इस्तीफा सरकार को भेज देंगे। नई सरकार के आने के बाद से सेंसर बोर्ड के ये सारे सदस्य घुटन महसूस कर रहे थे और बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद नई सरकार ने नए बोर्ड का गठन करने के बजाय इसी बोर्ड की अवधि को बढ़ाते रहे हैं, जिससे ये सदस्य नाराज बताए जा रहे हैं।
पिछले एक साल से सेंसर बोर्ड की कोई आधिकारिक बैठक भी नहीं हुई है। ईरा भास्कर ने इतना जरूर बताया है कि 'मेसेंजर ऑफ गॉड' का उनके इस्तीफा देने से कोई संबंध नहीं है। एमएसजी को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट देने में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं