विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2013

मुझे फंसाया गया, सच्चाई जल्द आएगी सामने : अजित चंदीला

चंदीला के मुताबिक, उन पर दिल्ली पुलिस ने मकोका लगाया है, जबकि वह इसका मतलब भी नहीं जानते थे। उन पर इस तरह मकोका लगाया गया है जैसे वह खिलाड़ी नहीं आतंकवादी हों।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी अजित चंदीला ने आज यहां कहा कि उन्हें फंसाया गया है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

चंदीला को उनके भाई की तेरहवीं में शामिल होने के लिए कोर्ट ने तीन दिन की पैरोल पर रिहा किया है। चंदीला ने अपने आपको बेकसूर बताते हुआ कहा कि उसे फंसाया गया है और जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जायेगी।

चंदीला के मुताबिक, उन पर दिल्ली पुलिस ने मकोका लगाया है, जबकि वह इसका मतलब भी नहीं जानते थे। उन पर इस तरह मकोका लगाया गया है जैसे वह खिलाड़ी नहीं आतंकवादी हों। उनके मुताबिक, उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

अजित चंदीला के मुताबिक, यह उनकी जिन्दगी का सबसे बुरा समय है। एक तरफ उनके भाई की मौत हो गई, वहीं वह भी जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनके मुताबिक, अदालत के सामने सब कुछ आ चुका है और अब जल्द ही वे बेकसूर साबित होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजित चंदीला, आईपीएल, स्पॉट फिक्सिंग, Ajit Chandila, IPL Spot-fixing, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com