विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

22 फीट लंबी मूंछ वाले गिरधर व्यास ने कुछ ऐसे मनाया योग दिवस

बीकानेर के रहने वाले 58 साल के गिरधर की पहचान उनकी मूछ से है. बताया जाता है कि 1985 में उन्हें मूंछ बढ़ाने का शौक चढ़ा और यह अभी तक जारी है.

22 फीट लंबी मूंछ वाले गिरधर व्यास ने कुछ ऐसे मनाया योग दिवस

देश समेत दुनियाभर में आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. स्वस्थ्य रहने के लिए योग से बेहतर कुछ भी नहीं, भारत के इस मंत्र को आज पूरी दुनिया मान रही है. बीकानेर के रहने वाले गिरधर व्यास (जो दुनिया में सबसे लंबी मूंछें रखने का दावा करते हैं) को योग दिवस में योग करने हुए देखा गया.

Latest and Breaking News on NDTV

करीब  22 फीट लंबी मूंछ रखने वाले गिरधर व्यास राजस्थान के बीकानेर में योग किया. योग करते हुए उसकी शानदार तस्वीरें सामने आई है.

Latest and Breaking News on NDTV

बीकानेर के रहने वाले 58 साल के गिरधर की पहचान उनकी मूछ से है. बताया जाता है कि 1985 में उन्हें मूंछ बढ़ाने का शौक चढ़ा और यह अभी तक जारी है. करीब 33 सालों से उन्होंने अपनी मूंछ नहीं काटी है. उनको अपनी मूंछों को संवारने में रोज 3 घंटे का समय लगता है.

Latest and Breaking News on NDTV

गिरधर व्यास सरकारी नौकरी भी करते हैं. गिरधर कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने कभी शैम्पू या साबुन का इस्तेमाल नहीं किया है. व्यास अपनी मूंछों पर मुल्तानी मिट्टी लगते हैं. गिरधर व्यास अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:- 
International Yoga Day 2024 : योग के हैं 21 आसन, हर Exercise के हैं अलग फायदे, आइए जानते हैं कब कौन सा करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com