विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2023

योग दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के साथ करेंगे योग

योग दिवस के अवसर पर बुधवार को राजनाथ सिंह देश में निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर पहली बार नौसेना के साथ सुबह 6 बजे योगाभ्यास करेंगे. वहीं नौसेना के 9 युद्धपोत में नौसैनिक 9 देशों में योग करेंगे.

योग दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के साथ करेंगे योग
आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के साथ योग करेंगे राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केरल की दो दिन की यात्रा पर आज कोच्चि पहुंचेंगे. शाम को रक्षा मंत्री दक्षिणी नौसेना कमान के हाइड्रोग्राफी शिप्स का दौरा करने के साथ ही नेविगेशनल चार्ट्स जारी करेंगे. बुधवार को  योग दिवस के अवसर पर राजनाथ सिंह देश में निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर पहली बार नौसेना के साथ सुबह 6 बजे योगाभ्यास करेंगे. वहीं नौसेना के 9 युद्धपोत में नौसैनिक 9 देशों में योग करेंगे.

रक्षामंत्री नौसेना के अग्निवीरों से बातचीत करेंगे. ये अग्निवीर आईएनएस चिल्का से 4 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद युद्धपोत में भी दो हफ्ते का ट्रेनिंग ले चुके हैं. कोच्चि में ही नौसैनिक केंद्र में अत्याधुनिक पोत परिचालन सिम्युलेटर का उद्घाटन भी करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: