विज्ञापन
This Article is From May 04, 2014

नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू:

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार देर रात सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, "पांच-छह आतंकवादियों के गिरोह ने पुंछ जिले के डेरा डाब्सी इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की। सेना ने घुसपैठियों पर गोली चलाई, जिसके बाद वे लौट गए।"

प्रवक्ता ने कहा, "सेना की ओर से चुनौती दिए जाने पर घुसपैठियों ने भी गोलीबारी की, लेकिन हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

उन्होंने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर यह पिछले दो दिन में घुसपैठ की दूसरी कोशिश है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घुसपैठ की कोशिश पाकिस्तान की सेना की सहायता से ही संभव है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नियंत्रण रेखा, आतंकियों की घुसपैठ, भारतीय सेना, Line Of Control, Infiltration Bid, Indian Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com