IndiGo की फ्लाइट के एक यात्री को गुरुवार को अगरतला एयरपोर्ट पर बीच उड़ान में प्लेन का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने और क्रू मेंबरों के साथ बदतमीजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. त्रिपुरा पुलिस के प्रवक्ता ज्योतिस्मान दास चौधरी ने कहा कि बिस्वजीत देबनाथ (41) गुवाहाटी-अगरतला इंडिगो फ्लाइट में उड़ान भर रहे थे. उन्होंने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन उनके सह-यात्रियों ने उन्हें वापस खींच लिया.
ज्योतिस्मान दास चौधरी ने बताया, “जब क्रू टीम के सदस्यों ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, तो देबनाथ ने उनके साथ बदतमीजी की. सह-यात्रियों ने आरोप लगाया कि देबनाथ नशे में थे.”
अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट पर प्लेन की लैंडिंग के बाद आरोपी देबनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-
ISRO प्रमुख का फ्लाइट में किया गया बेहतरीन तरीके से स्वागत, सभी ने कहा- आप हमारे गर्व हैं सर
IndiGo की फ्लाइट में अब नहीं मिलेगी कैन वाली कोल्ड ड्रिंक, एयरलाइन ने दिया ये ऑप्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं