23 अगस्त को भारत ने पूरी दुनिया में एक नई कहानी लिखी थी. इस दिन भारत ने चांद को छू कर पूरी दुनिया में अपनी नई कहानी लिख दी. चंद्रयान 3 की सफलता से पूरा देश गदगद है. ऐसे में देश के सभी प्रमुख वैज्ञानिकों को लो शुक्रिया अदा कर रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इसरो चीफ एस सोमनाथ का फ्लाइट में भव्य तरीके से स्वागत किया गया.
देखें वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला सदस्य इसरो प्रमुख का स्वागत करती हैं. वो फ्लाइट में अनाउंस करती है कि हमें गर्व है कि आज हमारे साथ इसरो प्रमुख मौजूद हैं. एस. सोमनाथ के बारेे मं जानने के बाद लोग पूरी तरह से खुश हुए और तालियों के साथ स्वागत भी किया.
इसरो ने पूरी मानवता के लिए एक अनोखा कार्य किया है. आज हर भारतीय शान से पूरी दुनिया में घूम रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर 37 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- देश के महान वैज्ञानिक को सलाम. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इनके कारण ही देश का नाम रौशन हुआ है. दिल से सलाम.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं