दिल्ली से रांची जा रही है इंडिगो की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. मिल रही जानकारी के अनुसार फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया. इस फ्लाइट से यात्रा करने वाले सभी यात्री सुरक्षित हैं. अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर फ्लाइट में ये दिक्कत कैसे आई.
मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली से रांची के लिए फ्लाइट ने सुबह 7.20 मिनट पर उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के करीब घंटे भर बाद ही उसके अंदर तेज कंपन महसूस किया जाने लगा. पायलट ने फ्लाइट में तकनीकी खराबी की जानकारी दी और इसके तुरंत बाद ही पायलट को इसे वापस दिल्ली ही लाने का निर्देश दिया गया. कुछ देर बाद के ही फ्लाइट ने दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की.
गौरतलब है कि इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है. कल यानी शुक्रवार को भी पटना से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान में टेकऑफ के तीन मिनट के बाद ही इंजन में दिक्कत आ गई और इसे तुरंत लैंड करा लिया गया.
दिल्ली और पटना में फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग की जांच कराई जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर किस वजह से फ्लाइट के टेकऑफ होने के कुछ देर बाद ही उसमें इस तरह की तकनीकी दिक्कत आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं