- इंडिगो की उड़ान के कैंसिल होने का दौर जारी है, जिससे देश के कई एयरपोर्टों पर लंबी कतारें बनी हुई हैं
- पुणे एयरपोर्ट पर 25, हैदराबाद पर 115 और जम्मू पर 2 इंडिगो की उड़ानें हाल ही में रद्द की गई हैं
- दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानों में सुधार के बावजूद कई घरेलू उड़ानें सुबह के समय रद्द हुई हैं
ऑपरेशनल दिक्कत का सामना कर रही एयरलाइन इंडिगो की सर्विस अब धीरे-धीरे बेहतर हो रही है. छठवें दिन एयरलाइन की फ्लाट्स कैंसिल होने का सिलसिला कम हुआ है. रविवार को दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर 220 से अधिक उड़ान रद्द कर दीं. इन समस्याओं के कारण पिछले कुछ दिन में सैकड़ों उड़ान रद्द की जा चुकी हैं और कई उड़ान देरी से रवाना हुई हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पिछले छह दिनों में 2 हजार से उड़ाने रद्द हुई हैं. इस बीच पैसेंजर्स की सहुलियत के लिए सरकार ने बढ़ते महंगे किराए पर भी सख्ती दिखाई है.
किस एयरपोर्ट पर कितनी उड़ानें रद्द हुईं?
- पुणे एयरपोर्ट: इंडिगो की 25 उड़ानें रद्द
- हैदराबाद एयरपोर्ट: कुल 54 आगमन और 61 प्रस्थान कैंसिल
- जम्मू एयरपोर्ट: इंडिगो की 10 उड़ानों में से 2 रद्द, जिनमें एक दिल्ली और दूसरी इंदौर की फ्लाइट शामिल है
- तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट: अराइवल की 5 उड़ानें और डिपार्चर की 6 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं
इंडिगो की ऑन-टाइम परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार
इंडिगो की समय पर उड़ान संचालन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. अब 20.7% उड़ानें समय पर चल रही हैं, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा सिर्फ 3.7% था. यह सुधार एयरलाइन की संचालन क्षमता को पटरी पर लाने की कोशिशों को दर्शाता है.
दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कैसे हालात
देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आज की स्थिति में कुछ सुधार दिख रहा है, लेकिन सुबह से कई उड़ानें रद्द हुईं. इनमें जम्मू, अमृतसर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, नागपुर और आइजॉल की फ्लाइट्स शामिल हैं. इंटरनेशनल उड़ानें फिलहाल समय पर बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें : यात्रियों को ATM न समझें... इंडिगो और होटलों के मनमर्जी किराया वसूली पर लगाम कसने की मांग
महंगे हवाई किराए पर रोक
देश के प्रमुख रूट के किराए बेहताशा बढ़ गए थे, आलम ये था कि कुछ रूट्स पर टिकट इतने महंगे हुए कि इतने महंगे टिकट दिल्ली से अमेरिका और लंदन जाने के भी नहीं थे. जिसके बाद सरकार ने मामले में दखल दिया और तुरंत इस पर रोक लगाई. केंद्र सरकार की सख्ती के बाद हवाई किराए में स्थिरता देखने को मिल रही है.
अब किस रूट पर कितना किराया
- मुंबई–दिल्ली: ₹6,135 (अगले तीन दिनों में न्यूनतम)
- दिल्ली–बेंगलुरु: ₹6,363 से शुरू
- दिल्ली–पुणे: ₹5,495 से शुरू
- दिल्ली–कोलकाता: 8 दिसंबर से ₹8,595
- दिल्ली–चंडीगढ़: 9 दिसंबर को ₹3,223
ये भी पढ़ें: 95% कनेक्टिविटी बहाल, 135 शहरों की उड़ानें शुरू... इंडिगो ने बताया, सिस्टम में कितना सुधार
रेलवे बना यात्रियों का सहारा
इंडिगो की लगातार कैंसलेशन के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर में स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आई विजुअल्स में यात्रियों की बढ़ती भीड़ साफ नजर आ रही है. एयरलाइन कैंसलेशन के कारण कई लोग अब रेल यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं