- इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने से बची हुई उड़ानों में सीटों की मांग बढ़ गई है, जिससे टिकट की कीमतें बढ़ीं
- बेंगलुरु से नई दिल्ली के बिजी रूट पर नॉन-स्टॉप फ्लाइट टिकट की कीमत ₹35,000 से अधिक हो गई है
- दिल्ली से पटना के लिए स्पाइसजेट के टिकट की कीमत ₹40,000 से ऊपर पहुंच गई है
Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइन में बड़े पैमाने पर उड़ानों के रद्द होने और परिचालन में आई बाधा का सीधा असर हवाई टिकटों की कीमतों पर पड़ा है. फ्लाइट कैंसिलेशन के की वजह से बची हुई उड़ानों में सीटों की मांग अचानक बढ़ गई है, जिससे बड़े रूट्स पर टिकट की कीमतें काफी ज्यादा हो गई हैं.
बड़े रूट्स पर आसमान छूती कीमतें

बता दें कि दिल्ली से गोवा, दिल्ली से रांची, मुंबई से जम्मू और दिल्ली से पुणे की फ्लाइट्स की टिकट सुबह और दोपहर के समय बहुत महंगी हो गईं थी. खबर लिखे जाने तक इन टिकट के रेट में कुछ हद तक कमी आई है.
यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
ये कीमतें सामान्य समय की कीमतों से कई गुना ज्यादा हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Photo Credit: MMT
दिल्ली से पटना की कीमत 40 हजार के पार

इसी तरह, दिल्ली से पटना के लिए स्पाइसजेट का टिकट ₹40,000 के पार चला गया है. वहीं, एयर इंडिया 29 हजार के करीब एक टिकट का चार्ज ले रही है.
दिल्ली से मुंबई का क्या है हाल

इंडिगो की कुछ उड़ानों में भी टिकट की कीमतें ज्यादा हैं, जैसे दिल्ली से मुंबई के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान ₹28,534 में मौजूद है, जबकि 1 स्टॉप वाली उड़ान भी ₹29,288 में मिल रही हैं.
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने दिया अपडेट
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बताया, "केंद्र सरकार हवाई यात्रियों की परेशानियों को लेकर पूरी तरह अलर्ट है और सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ लगातार बातचीत कर रही है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन द्वारा शुक्रवार को घोषित नियमों में छूट सहित, शेड्यूल को फिर से शुरू करने और लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं