इक्वाटोरियल गिनी और नाइजीरिया में करीब 9 महीने से फंसे भारतीय नाविकों की शनिवार को वतन वापसी हुई. ऑयल टैंकर एमवी हीरोइक इदुन के चालक दल को नाइजीरिया की सरकार ने रिहा कर दिया है. नाइजीरियाई अधिकारियों द्वारा तेल चोरी के आरोपों का सामना करने वाले 16 नाविक एक समझौते पर पहुंचने के बाद केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनके परिवार और भारतीय अधिकारियों ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
ऑयल टैंकर एमवी हीरोइक इदुन के चालक दल के 26 में से 16 लोग भारतीय हैं. इस ऑयल टैंकर पर तेल चोरी समेत कई आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद इसके चालक दल को अगस्त 2022 में हिरासत में लिया गया था.
ऑयल टैंकर को चालक दल समेत पहले इक्वाटोरियल गिनी और फिर नाइजीरिया में रोक कर रखा गया था.
भारत सरकार ने नाइजीरिया की सरकार के साथ लगातार संपर्क बना कर रखा और अब जाकर ये लोग लोग भारत पहुंचे हैं.
बता दें कि चालक दल को डिटेंशन सेंटर ले जाने की बजाय जहाज पर ही रहने देने की इजाजत हासिल की गई. साथ ही भारत सरकार की ओर से भारतीय चालक दल को जल्द रिहा करने पर जोर डाला गया.
भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद नाइजीरिया की सरकार ने माना कि तेल चोरी जैसा अपराध नहीं हुआ है. इसके बाद 27 मई को जहाज और चालक दल को रिहा कर दिया गया.
भारत लौटे नाविकों में से सानू जोस ने केरल पहुंचने पर सरकारों को धन्यवाद दिया. सानू जोस ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब अपने बच्चों के साथ घर पर हूं. इस बात को लेकर बहुत अनिश्चितता थी कि हमारे जीवन का क्या होगा और हमें बताया गया कि नाइजीरिया में हमारा जीवन समाप्त हो जाएगा लेकिन मैं हमारी मदद करने के लिए भारत और केरल सरकार सहित सभी को धन्यवाद देता हूं."
ये भी पढ़ें :
* सोशल मीडिया के जरिये 600 से अधिक महिलाओं से ठगी करने के आरोप में 7 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
* दुनियाभर में टाइप 2 डायबिटीज के 14 मिलियन मामलों का संबंध खराब आहार से : अध्ययन
* इंटरनेट पर छाईं बुजुर्गों के फैशन शो की तस्वीरें, देख दिल हार बैठे यूजर्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं