विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2022

भारतीय रेलवे का राजस्व अगस्त के आखिर तक बढ़ा 38 प्रतिशत, यात्री यातायात में भी हुई वृद्धि

पार्सल खंड में मजबूत वृद्धि देखी गई. इस साल अगस्त के अंत तक माल राजस्व 10,780.03 करोड़ रुपये या 20 प्रतिशत बढ़कर 65,505.02 करोड़ रुपये हो गया.

भारतीय रेलवे का राजस्व अगस्त के आखिर तक बढ़ा 38 प्रतिशत, यात्री यातायात में भी हुई वृद्धि
(प्रतीकात्मत तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे का कुल राजस्व अगस्त 2022 के अंत में 38 प्रतिशत बढ़कर 95,486.58 करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में 26,271.29 करोड़ रुपये था. रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन अवधि में यात्री यातायात से राजस्व 25,276.54 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 116 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. एक साल पहले यह आंकड़ा 13,574.44 करोड़ रुपये था. 

आरक्षित और अनारक्षित दोनों खंडों में पिछले साल की तुलना में यात्री यातायात में वृद्धि हुई है. रेलवे ने कहा कि लंबी दूरी की आरक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की वृद्धि दर उपनगरीय रेलगाड़ियों की तुलना में अधिक रही है. अन्य कोचिंग राजस्व 2,437.42 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है.

बयान में कहा गया है कि पार्सल खंड में मजबूत वृद्धि देखी गई. इस साल अगस्त के अंत तक माल राजस्व 10,780.03 करोड़ रुपये या 20 प्रतिशत बढ़कर 65,505.02 करोड़ रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें - 
-- 'सर्वे आने के बाद मोदी जी की नींद उड़ गई है', AAP पवक्ता आतिशी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

-- ...जब तमिलनाडु की महिलाओं ने राहुल गांधी के सामने रखा शादी का प्रस्ताव, कुछ ऐसा आया रिएक्शन

VIDEO: रूस-यूक्रेन युद्ध : यूक्रेन के कई इलाके से रुसी सेना पीछे हटने को मजबूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com