यात्रीगण ध्यान दें! होली पर आपका सफर सुहाना बनाने के लिए Railway चला रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें- पूरी लिस्ट

Indian Railway: होली के त्योहार के अवसर पर भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं. स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों से बिहार और बंगाल तक जाएगी.

यात्रीगण ध्यान दें! होली पर आपका सफर सुहाना बनाने के लिए Railway चला रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें- पूरी लिस्ट

Indian Railway: की तरफ से होली के अवसर पर कई स्पेशल ट्रेन चलाए जाएंगे

नई दिल्ली:

होली के अवसर पर यात्रियों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय रेल ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से इसे लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है. पूर्व मध्य रेल की तरफ से पहले 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था. गुरुवार को 6 और नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. वहीं उत्तर रेलवे की तरफ से भी आनन्द विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति ए॰सी॰ सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया गया है. 

पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से जारी बयानों के अनुसार कई कुछ रेलगाड़ी का यात्रा विस्तार भी किया गया है. साथ ही कुछ रेलवे स्टेशन पर ठहराव को भी सुनिश्चित किया गया है. जिन नए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है उससे दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा. उत्तर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि  इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा  कुल 124 फेरे लगाए जायेंगे.

पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से गुरुवार को जिन नए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है उनके नाम :-

  • गाड़ी सं. 02191/02192  जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल  -  
  • गाड़ी सं. 02155/02156  रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल  
  • गाड़ी सं. 09817/09818  कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी सं. 01123/01124  पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
  • गाड़ी सं. 01043/01044  लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल
  • गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल
  • 02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल रेलगाड़ी (कुल 02 फेरे)   
     

ये भी पढ़ें-

  1. ""जुबान फिसल गई थी..." : गिरफ्तारी से राहत के लिए SC पहुंचे पवन खेड़ा ने कहा
  2. अडाणी के लिए हिंडनबर्ग रिपोर्ट क्यों वरदान साबित हो सकती है...?
  3. VIDEO : ...और फूट-फूटकर रोने लगा देश का सबसे बड़ा महाठग सुकेश चंद्रशेखर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com