होली के अवसर पर यात्रियों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय रेल ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से इसे लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है. पूर्व मध्य रेल की तरफ से पहले 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था. गुरुवार को 6 और नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. वहीं उत्तर रेलवे की तरफ से भी आनन्द विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति ए॰सी॰ सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया गया है.
पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से जारी बयानों के अनुसार कई कुछ रेलगाड़ी का यात्रा विस्तार भी किया गया है. साथ ही कुछ रेलवे स्टेशन पर ठहराव को भी सुनिश्चित किया गया है. जिन नए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है उससे दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा. उत्तर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 124 फेरे लगाए जायेंगे.
पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से गुरुवार को जिन नए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है उनके नाम :-
- गाड़ी सं. 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल -
- गाड़ी सं. 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल
- गाड़ी सं. 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल
- गाड़ी सं. 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
- गाड़ी सं. 01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल
- गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल
- 02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल रेलगाड़ी (कुल 02 फेरे)
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं