विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों से कोविड के बढ़ते खतरों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की दी सलाह

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बृहस्पतिवार को नागरिकों को कुछ देशों में कोविड मामलों में वृद्धि के बीच विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह दी.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों से कोविड के बढ़ते खतरों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की दी सलाह
नई दिल्ली:

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बृहस्पतिवार को नागरिकों को कुछ देशों में कोविड मामलों में वृद्धि के बीच विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह दी.
आईएमए ने एक परामर्श में लोगों से ‘‘आसन्न कोविड के प्रकोप'' से बचने के लिए एहतियाती खुराक सहित कोविड-19 रोधी टीका लेने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने और सामाजिक-दूरी के मानदंडों को बनाए रखने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की.

आईएमए ने कहा कि उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे देशों से पिछले 24 घंटे में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com