विज्ञापन

हिंदुओं पर हिंसा के बीच बांग्‍लादेश जाएंगे भारतीय विदेश सचिव, थमेगा हिंसा का दौर?

Foreign Secretary Bangladesh Visit : बांग्‍लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों के बीच विदेश सचिव का 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करने का कार्यक्रम है. इस दौरे के दौरान वह अपने समकक्ष से मिलेंगे और कई अन्य बैठकें भी होंगी.

हिंदुओं पर हिंसा के बीच बांग्‍लादेश जाएंगे भारतीय विदेश सचिव, थमेगा हिंसा का दौर?
नई दिल्‍ली:

बांग्‍लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो (Attacks against Hindus) रहे हैं और कई हिंदू मंदिरों को कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है. ऐसे वक्‍त में विदेश सचिव (Foreign Secretary Bangladesh Visit) विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को बांग्‍लादेश जाएंगे. इस दौरान मिस्री बांग्लादेश के साथ फॉरेन ऑफिस कंसल्‍टेशंस का नेतृत्‍व करेंगे और अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे. साथ ही अपने दौरे के दौरान कई अन्‍य बैठकों में भी भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. मोहम्‍मद यूनुस के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के शासन के दौरान बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍यकों खासतौर पर हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसके बाद रिश्‍ते तनावपूर्ण हैं. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍त रणधीर जायसवाल ने एक साप्‍ताहिक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, "विदेश सचिव का 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करने का कार्यक्रम है. वह अपने समकक्ष से मिलेंगे और उनकी यात्रा के दौरान कई अन्य बैठकें होंगी. विदेश सचिव के नेतृत्व में फॉरेन ऑफिस कंसल्‍टेशन भारत और बांग्लादेश के बीच एक संरचनात्‍मक जुड़ाव है. हम इसके लिए तत्पर हैं." 

उम्‍मीद है कानूनी अधिकारों का सम्‍मान होगा : MEA

बांग्लादेश में जमीनी हालात और हिंदू संन्‍यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि संबंधित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों का सम्मान किया जाएगा और मुकदमा "निष्पक्ष और पारदर्शी" तरीके से चलाया जाएगा. 

जायसवाल ने कहा, "हम अपनी स्थिति को फिर दोहराना चाहते हैं कि उनके पास कानूनी अधिकार है और हम आशा करते हैं कि इन कानूनी अधिकारों का सम्मान किया जाएगा और मुकदमा निष्पक्ष और पारदर्शी होगा. उन्हें निष्‍पक्ष और पारदर्शी ट्रायल मिलेगा." 

चिन्मय कृष्ण दास 'देशद्रोह' के आरोप में गिरफ्तार

सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की 'देशद्रोह' के आरोप में 25 नवंबर को ढाका में गिरफ्तारी हुई थी. यह गिरफ्तारी 31 अक्टूबर को एक स्थानीय राजनेता की शिकायत के बाद हुई, जिसमें चिन्मय दास और अन्य पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

बांग्लादेश की एक अदालत ने 3 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 2 जनवरी 2025 तय की है. द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, चटगांव अदालत ने चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर सुनवाई 2 जनवरी तक के लिए टाल दी है. चटगांव मेट्रोपॉलिटन सेशन जज सैफुल इस्लाम ने सुनवाई के लिए नई तारीख दे दी क्‍योंकि बचाव पक्ष का वकील अदालत से अनुपस्थित था. 

आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत करेंगे : आलम

इससे पहले 4 दिसंबर को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा था कि दोनों देशों के विदेश सचिव आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

शफीकुल आलम ने कहा, "हम भारतीय विदेश सचिव की यात्रा का इंतजार कर रहे थे, दोनों विदेश सचिव आपसी हित के मुद्दों पर बात करने वाले हैं और हमें उम्मीद है कि ये बैठकें दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों को गहरा करने में मदद करेंगी." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com