भारतीय तटरक्षक बल (The Indian Coast Guard) ने अरब सागर में फंसे जहाज से 8 लोगों को बचा लिया है. मामला बुधवार का है. कर्नाटक के कुंडापुरा तट से लगभग 20 किमी दूर एक जहाज से डिस्ट्रेस कॉल मिलने के बाद भारतीय तटरक्षक बल (ICG) मदद के लिए पहुंची थी.
भारतीय तटरक्षक बल को IFB अजमीर-I जहाज से एक सिग्नल मिला था. ये जहाज अरब सागर में फंसा हुआ था. क्रू मेंबर टीम को बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक जहाज (ICGS) राजदूत को तैनात किया गया था. ICGS राजदूत एक तटवर्ती गश्ती पोत है. ये कई तरह के काम कर सकता है.
भारतीय तटरक्षक बल के स्टाफ ने क्रू मेंबर टीम के साथ संपर्क किया और एक इन्फ्लेटेबल मोटरबोट से उस जहाज तक पहुंच गए. रेस्क्यू टीम जहाज पर चढ़ गई और उसे बाढ़ से निकालने के लिए मशीनें तैनात कीं. बाढ़ के पानी को हटाने के लिए बड़ी पाइपों का सहारा लिया गया. भारतीय तट रक्षक ने सोशल मीडिया X पर रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन की फोटोज शेयर की हैं.
In a swift operation @IndiaCoastGuard Ship Rajdoot rescued 08 crew of distressed IFB Ajmeer-I (IND-KA-02-MM-4882) 10 NM west of #Kundapura on 20 Mar which had a major flooding at sea.(1/2) @giridhararamane pic.twitter.com/7JH3FnEMKN
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) March 20, 2024
पीआरओ डिफेंस कोच्चि ने इस मदद के लिए भारतीय तटरक्षक बल का शुक्रिया अदा किया है. पीआरओ डिफेंस कोच्चि ने कहा, "भारतीय तटरक्षक बल ने समय पर मदद करके अरब सागर के बाढ़ में फंसे जहाज से क्रू मेंबर्स को बचा लिया. जहाज की सुरक्षा की पुष्टि करने के बाद इसे बड़ी बोट IFB गोल्ड फिश को सौंप दिया गया है. इसे कर्नाटक के एक प्रमुख बंदरगाह गंगोली हार्बर की ओर ले जाया गया."
जहाज और क्रू मेंबर टीम बंदरगाह में प्रवेश कर गए है और ऑपरेशन को सफल घोषित कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं