विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2024

भारतीय तटरक्षक बल ने 27 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया, गियर टूटने से समुद्र में फंस गए थे सभी

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल ने एक बयान में कहा, ‘‘चार अप्रैल को सुबह लगभग 11:30 बजे, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पर गश्त के दौरान भारतीय तटरक्षक जहाज ‘अमोघ’ ने मछली पकड़ने वाली एक बांग्लादेशी नौका (बीएफबी) 'सागर-दो' को भारतीय जल क्षेत्र में बहते हुए देखा.’’

भारतीय तटरक्षक बल ने 27 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया, गियर टूटने से समुद्र में फंस गए थे सभी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

भारतीय तटरक्षक बल ने उन 27 बांग्लादेशी मछुआरों को बचा लिया है जिनकी मछली पकड़ने वाली नौका स्टीयरिंग गियर टूटने के बाद भारतीय जल क्षेत्र में बहकर आ गई थी और वे सभी समुद्र में फंस गए थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को त्वरित बचाव अभियान चलाया गया.

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल ने एक बयान में कहा, ‘‘चार अप्रैल को सुबह लगभग 11:30 बजे, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पर गश्त के दौरान भारतीय तटरक्षक जहाज ‘अमोघ' ने मछली पकड़ने वाली एक बांग्लादेशी नौका (बीएफबी) 'सागर-दो' को भारतीय जल क्षेत्र में बहते हुए देखा.''

इसके बाद आईसीजी के पोत ने जांच के लिए एक टीम गठित की. जांच के दौरान पाया गया कि नौका का स्टीयरिंग गियर पिछले दो दिनों से खराब था और वह भटकते हुए भारतीय जल सीमा के अंदर चली आई. नौका पर चालक और मछुआरे सवार थे.

बांग्लादेश ने अपने तटरक्षक पोत ‘कमरुज्जमां' को नौका का पता लगाने के लिए तैनात किया था. बयान में कहा गया है,‘‘पोत ‘कमरुज्जमां' चार अप्रैल को शाम छह बज कर लगभग 45 मिनट पर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास पहुंचा. भारतीय पोत ‘अमोघ' ने 27 बांग्लादेशी मछुआरों को उनकी नाव के साथ बांग्लादेशी पोत ‘कमरुज्जमां' को सौंप दिया.''

ये भी पढे़ं:- 
कांग्रेस का घोषणापत्र 'झूठ और भ्रम का पुलिंदा' : बीजेपी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com