
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास समुद्र में फंसी एक अमेरिकी नौकायन पोत से दो विदेशी नागरिकों को भारतीय तटरक्षक बल ने सुरक्षित बचा लिया. भारतीय तटरक्षक बल को 10 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि इंदिरा पॉइंट से लगभग 52 नॉटिकल मील दक्षिण-पूर्व में एक नौका खराब समुद्री परिस्थितियों में फंसी हुई है. तेज हवाओं के चलते पोत की पाल फट गई थी और प्रोपेलर में रुकावट के कारण वह पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया था.
जैसे ही पोर्ट ब्लेयर स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) को संकट संदेश मिला, उसने आसपास के सभी व्यापारिक जहाज को सतर्क किया और तुरंत बचाव समन्वय प्रक्रिया शुरू की. इसके बाद तटरक्षक पोत ‘राजवीर' को रवाना किया गया, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर फंसे चालक दल से संपर्क स्थापित किया और स्थिति का आकलन किया.

करीब 13 घंटे तक चले जटिल बचाव अभियान के बाद अमेरिकी नौकायन पोत ‘सी एंजेल' से दो चालक दल सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. तेज़ हवाओं और तकनीकी अड़चनों के बावजूद कोस्ट गार्ड ने दोनों को सकुशल बचा लिया. फिलहाल दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
आज सुबह तटरक्षक बल ने नौका को सफलतापूर्वक टो करते हुए कैंपबेल बे बंदरगाह तक पहुँचाया. चालक दल में एक अमेरिकी और एक तुर्किये का नागरिक शामिल है.
भारतीय तटरक्षक बल इस वर्ष अब तक समुद्र में फंसे देश और विदेश के 74 लोगों को बचा चुका है, जबकि अब तक कुल 15,000 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
यह पहली बार नहीं है जब तटरक्षक बल ने ऐसा साहसिक कार्य किया हो. हर बार जब भी संकट का संदेश मिलता है, वह जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने के लिए तत्पर रहता है. चाहे वे किसी भी देश के नागरिक हों. इंसानियत के नाते कोस्ट गार्ड हमेशा मदद के लिए आगे रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं