विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2021

भारतीय खगोल वैज्ञानिकों ने एक सबसे गर्म तारे का पता लगाया, सूर्य से भी है हजार गुना अधिक चमकीला..

बयान के मुताबिक दुर्लभ वुल्फ-रेएट तारे ((Wolf-Rayet Stars)) सूर्य से एक हजार गुना अधिक प्रकाशमान होते हैं, जिस कारण खगोल वैज्ञानिक लंबे समय तक संशय में रहे. ये आकार में बहुत बड़े तारे हैं.

भारतीय खगोल वैज्ञानिकों ने एक सबसे गर्म तारे का पता लगाया, सूर्य से भी है हजार गुना अधिक चमकीला..
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारतीय खगोल वैज्ञानिकों (Indian Astronomers) ने एक दुर्लभ सुपरनोवा विस्फोट की निगरानी की और एक ‘वुल्फ-रेएट' तारे (Wolf-Rayet Stars) या डब्ल्यूआर तारे का पता लगाया, जो सबसे गर्म तारे में एक है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक दुर्लभ वुल्फ-रेएट तारे ((Wolf-Rayet Stars)) सूर्य से एक हजार गुना अधिक प्रकाशमान होते हैं, जिस कारण खगोल वैज्ञानिक लंबे समय तक संशय में रहे. ये आकार में बहुत बड़े तारे हैं. इस तरह के सुपरनोवा विस्फोट की निगरानी से वैज्ञानिकों को इन तारों की जांच में सहयोग मिलेगा, जो कि अब तक उनके लिए पहेली बनी हुई थी. 

रिसर्च का दावा, आकाशगंगा के केंद्र में 30 लाख वर्ष से भी पहले हुआ था विस्फोट

ब्रह्मांड में होने वाले सुपरनोवा विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है. इन विस्फोटों की दीर्घकालीन निगरानी विस्फोट वाले तारे की प्रकृति और विस्फोट के तत्वों को समझने में मदद करते हैं. बयान में कहा गया है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आने वाले नैनीताल स्थित स्वायत्त संस्थान आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरियस) से खगोल वैज्ञानिकों की एक टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ 2015 में मिले एनएसजी 7371 आकाशगंगा में इसी प्रकार के सुपरनोवा एसएन 2015डीजे की ऑप्टिकल निगरानी की. 

Surya Grahan 2020: 21 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण, आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफर फायर', ऐसे देखें लाइव

बयान के मुताबिक, उन्होंने इस तारे के द्रव्यमान की गणना की. उनका अध्ययन हाल ही में ‘द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल' में प्रकाशित हुआ है.बयान में कहा गया है कि वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि असली तारा दो तारों का मिश्रण था- जिनमें से एक विशाल डब्ल्यूआर तारा था और दूसरे तारे का द्रव्यमान सूर्य से कम था.

Video : खगोल वैज्ञानिक जयंत नार्लीकर के साथ चलते-चलते

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com