
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से कुछ मिनट पहले हथियार, गोला-बारूद और टैंक दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में सेना ने लिखा: “हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित.” वीडियो पोस्ट किए जाने के कुछ ही देर बाद, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में धमाकों की आवाज सुनी जाने की जानकारी दी. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि उसने पाकिस्तान में नौ ठिकानों पर हमला किया है.
बयान में कहा गया है, “थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और इसे अंजाम दिया गया.”
स्ट्राइक से ठीक पहले पोस्ट किए गए वीडियो में, भारतीय सैनिकों को हथियार लोड करते और टैंक फायर करते देखा जा सकता है. वीडियो के आखिर में ‘हमेशा तैयार, हमेशा विजयी' मैसेज दिखाई देता है. वीडियो जारी होने के तुरंत बाद भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर अपने हमलों की घोषणा की. वही पहलगाम हमला जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे.
"प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः"
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx
भारतीय अधिकारियों ने कहा, "हमारी कार्रवाई फोकस्ड और अच्छी तरह से प्लान की गई होती है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने टार्गेट को चुनने और निशाना बनाने में काफी संयम दिखाया है."
इस बीच, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक ने कहा कि भारत की "टेम्परेरी खुशी की जगह कभी ना भुलाया जा सकने वाला दर्द ले लेगा".
आईएसपीआर के बयान में कहा गया है, "भारत ने हवा से तीन जगहों पर हमला किया है. बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद. पाकिस्तान वायु सेना के सभी विमान हवा में हैं. सभी हमले भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं."
इसमें कहा गया है, "पाकिस्तान अपने चुने हुए समय और स्थान पर इसका जवाब देगा. भारत की "टेम्परेरी खुशी की जगह कभी ना भुलाया जा सकने वाला दर्द ले लेगा".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं