विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2018

जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 5 पाक सैनिकों को किया ढेर, बंकर भी तबाह किए : सूत्र

सेना के सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि भारत ने पाकिस्तान के भट्टल इलाक़े में पांच पाक सैनिकों को ढेर किया है. साथ ही पाकिस्तानी सेना के कई पोस्ट और बंकर तबाह कर दिए हैं.

जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 5 पाक सैनिकों को किया ढेर, बंकर भी तबाह किए : सूत्र
भारतीय सेना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सेना के सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि भारत ने पाकिस्तान के भट्टल इलाक़े में पांच पाक सैनिकों को ढेर किया है. साथ ही पाकिस्तानी सेना के कई पोस्ट और बंकर तबाह कर दिए हैं.

दरअसल सोमवार शाम पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी, जिसके जवाब में भारत की ओर से ये कार्रवाई की गई है. सेना के सूत्र ने कन्फर्म किया है पूंछ में सीमा पर कार्रवाई में पांच सैनिक ढेर किए गए हैं साथ ही उनके पोस्ट और बंकर भी तबाह हुए हैं. ये पाक का भट्टल इलाका है.

लंदन में बोले पीएम मोदी: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमने पाक को सूचना दी कि लाशें पड़ी होंगी, हटा लो

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास की बस्तियों और अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी करते हुए संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे छोटे और स्वचालित हथियारों से एलओसी के पास कृष्णाघाटी सेक्टर में गोलाबारी की और मोर्टार गोले दागे.’ 

कट्टरपंथ की राह पर गए युवाओं को मुख्यधारा में लाना होगा : सेना

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने गोलाबारी का माकूल जवाब दिया. इस साल पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के पास संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी है.

VIDEO: सेना उप प्रमुख ने कहा- सेना के 68 फीसदी हथियार पुराने

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com