बैठक करते भारतीय और चीनी सैन्य अधिकारी
नई दिल्ली:
चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी स्थापना दिवस के मौके पर पर भारत और चीन की सेना के बीच बीपीएम यानी बॉर्डर पर्सनल मीटिंग लद्दाख के चूशुल सेक्टर में हुई।
भारतीय दल की अगुवाई ब्रिगेडियर जे.के.एस. विर्क और चीनी की दल की अगुवाई सीनियर कर्नल चेन झेंग शान ने की। ये पहली बार है कि दौलतबेग गोल्डी इलाके में भारत और चीनी सेना के बीच ट्रूप के स्तर पर कोई मीटिंग हुई है। इस इलाके में दोनों मुल्कों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है जिसकी वजह से यहां तनाव रहता है।
भारतीय दल की अगुवाई ब्रिगेडियर जे.के.एस. विर्क और चीनी की दल की अगुवाई सीनियर कर्नल चेन झेंग शान ने की। ये पहली बार है कि दौलतबेग गोल्डी इलाके में भारत और चीनी सेना के बीच ट्रूप के स्तर पर कोई मीटिंग हुई है। इस इलाके में दोनों मुल्कों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है जिसकी वजह से यहां तनाव रहता है।
पीएल डे के मौके पर होने वाले बॉर्डर पर्सनल मीटिंग को चीनी सेना बहुत उत्साह के साथ आयोजित करती है। इस मौके पर चीन का राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद दोनों सेनाओं के डेलीगेशन प्रमुख ने जवानों को संबोधित किया।
इस मीटिंग के दौरान दोनों देशों की सेनाओ में आपसी रिश्तों को सुधारने की सोच नजर आई। ये भी सहमति बनी कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सौहार्द पूर्ण रिश्ते और शांति बनाए रखी जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन की सेना, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, पीएलए, पीएलए का स्थापना दिवस, भारतीय सेना, Indian Army, Chinese Army, PLA, People's Liberation Army, Foundation Day Of PLA