विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

चीनी बॉर्डर के पास भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 जेट लापता, विमान में दो पायलट सवार

विमान में दो पायलट सवार थे. कहा जा रहा है कि रडार से संपर्क टूटने के बाद विमान लापता हो गया.

चीनी बॉर्डर के पास भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 जेट लापता, विमान में दो पायलट सवार
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विमान में दो पायलट सवार थे
चीनी बॉर्डर के पास विमान लापता
तेजपुर से 60 किमी उत्‍तर में रडार संपर्क टूटा
भारत-चीन सीमा के पास भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 जेट लापता हो गया है. विमान में दो पायलट सवार थे. कहा जा रहा है कि रडार से संपर्क टूटने के बाद विमान लापता हो गया. इस विमान ने असम के तेजपुर एयरबेस से सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन 11 बजे के बाद इसका रेडियो और रडार संपर्क टूट गया.  

यह विमान अंतिम बार तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में देखा गया था. वायुसेना ने लापता विमान की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल पाया है. वायु सेना में करीब 240 सुखोई विमान हैं. अब तक आठ सुखोई हादसे के शिकार हो चुके है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: