विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

कांग्रेस नेता प्रणीत कौर के बैंक खातों की जांच के लिए भारत ने स्विट्जरलैंड से मांगी मदद

कांग्रेस नेता प्रणीत कौर के बैंक खातों की जांच के लिए भारत ने स्विट्जरलैंड से मांगी मदद
प्रणीत कौर का फाइल फोटो...
बर्न/नई दिल्ली: भारतीय कर अधिकारियों द्वारा कई नागरिकों के स्विस बैंक खातों की जांच किए जाने के बीच स्विट्जरलैंड ने आज बताया कि भारत ने कांग्रेस की पूर्व मंत्री प्रणीत कौर और उनके बेटे रणिंदर सिंह के कथित खातों की जांच में उससे मदद मांगी है।

स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफटीए) ने कर मामलों में 'मदद' के अपने नियमों के अनुसार 'सुने जाने के अधिकार का उपयोग करने के लिए' कौर और सिंह से 10 दिनों में याचिका दायर करने को कहा है। इस प्रकार की मदद में खाताधारक का खाता और अन्य जानकारियां साझा करना शामिल हो सकता है।

स्विट्जरलैंड के कर विभाग ने सरकार के संघीय गजट में आज प्रकाशित दो पृथक अधिसूचनाओं में ये खुलासे किए हैं। अधिसूचनाओं में नागरिकता और जन्म तिथि के अलावा दोनों के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में कौर और उनके बेटे ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

इससे पहले कौर का नाम जब लीक हुई एचएसबीएस सूची में पाया गया था तो उन्होंने किसी भी विदेशी बैंक में उनके नाम पर कोई भी खाता होने की बात से इनकार कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणीत कौर, रणिंदर सिंह, स्विस बैंक, एफटीए, भारत, स्विटजरलैंड, Preneet Kaur, Preneet Kaur Black Money, Raninder Singh, Swiss Bank Account Holders, FTA, India, Switzerland
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com