विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

पाकिस्तान के लिए जरूरी है कि वार्ता के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार करे : भारत

पाकिस्तान के लिए जरूरी है कि वार्ता के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार करे : भारत
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अगर आतंकवाद मुक्त माहौल हो तो पाकिस्तान के साथ भारत सभी मुद्दों पर बातचीत करने को तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दिल्ली में कहा, "हम पाकिस्तान के साथ एक शांतिपूर्ण व सहयोगपूर्ण संबंध चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ सभी बकाया मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए आतंकवाद व हिंसा मुक्त माहौल होना चाहिए।"

प्रवक्ता ने कहा, "यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह राजनीतिक वार्ता होने के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार करे।"

स्वरूप ने हालांकि कहा कि सीमा पार से गोलीबारी तथा एक दूसरे की जलसीमा में मछुआरों के घुसने का मुद्दा भारत व पाकिस्तान दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे लिए मानवीय मुद्दा हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा। वस्तुत: यह दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। मानवीय मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देने वाले किसी भी तंत्र को आगे बढ़ाना चाहिए।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com