भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 19,148 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में 434 की मौत दर्ज हुई है. इसके साथ ही गुरुवार की सुबह यानी 2 जुलाई, 2020 तक देश में महामारी कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 6,04641 हो गए हैं. अगर रिकवर हुए मरीजों की बात करें तो देश में अबतक कुल 3,59,860 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक देश में कुल मौतों का आंकड़ा 17,834 पर पहुंच गया है. इस हिसाब से रिकवरी रेट 59.51% है और नए मामलों में पॉजिटिविटी रेट 8.34% है.
अगर देश में टेस्टिंग की बात करें तो कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से 1 जुलाई तक देश में कुल 90,56,173 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. वहीं, अकेले 1 जुलाई को 2,29,588 सैंपलों की जांच की गई है. देश में पांच राज्यों में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा संक्रमण के नए मामले आए हैं, वहीं मौतें दर्ज की गई हैं.
संक्रमण के नए मामले
महाराष्ट्र- 5,537
तमिलनाडु- 3,882
दिल्ली- 2,442
कर्नाटक- 1,272
तेलंगाना- 1,018
इन पांच राज्यों में दर्ज की गई हैं सबसे ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र- 198
तमिलनाडु- 63
दिल्ली- 61
गुजरात- 21
उत्तर प्रदेश- 21
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को कोई अंत नहीं दिख रहा, वो भी तब जब 1 जुलाई तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार पहुंच चुकी है. 1 जुलाई को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने जुलाई महीने के पहले दिन ही छह लाख संक्रमण का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है. इस सूची में 26 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (14 लाख से ज्यादा) दूसरे और रूस (6 लाख 46 हजार) तीसरे स्थान पर है.
Video: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से बिगड़ते हालात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं