विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 28 फीसदी की कमी

New Coronavirus Cases: देश में रिकवरी रेट 97.53% है. पिछले 24 घंटे में 36,275  मरीज कोरोना से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की संख्या  3,19,59,680 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.51% है जो कि पिछले 67 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 28 फीसदी की कमी
Covid-19 Cases Updates देश में कोरोना के आज तीस हजार के करीब आए हैं...
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटे में 30,941  नए मामले सामने आए, जिससे केसों में 28 फीसदी की कमी देखी गई. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,70,640 है. रिकवरी रेट 97.53% है. पिछले 24 घंटे में 36,275  मरीज कोरोना से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की संख्या  3,19,59,680 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.51% है जो कि पिछले 67 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.22% है.पिछले 24 घंटे में 350 लोगों की मौत हुई है. जबकि 24 घंटे में वैक्सीन की 5962286 डोज दी गईं. अब तक 64.05 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

कोरोना का नया स्वरूप C.1.2 हो सकता है अधिक संक्रामक : स्टडी

दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना वायरस का एक नया स्वरूप मिला है जो अधिक संक्रामक हो सकता है तथा कोविड रोधी टीके से मिलने वाली सुरक्षा को मात दे सकता है. दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज एवं क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लैटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप सी.1.2 का, सबसे पहले देश में इस साल मई में पता चला था. तब से लेकर गत 13 अगस्त तक यह स्वरूप चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान सामने आए वायरस के उपस्वरूपों में से एक सी.1 की तुलना में सी.1.2 अधिक संक्रामक है.

दिल्ली में चार दिन बाद कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत
दिल्ली में चार दिन बाद कोरोना संक्रमण के कारण किसी व्‍यक्ति की मौत हुई है. देश की राजधानी में सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में 20 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.दिल्ली में पिछले 24 घंटों में हुई एक मौत के साथ ही यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,081 तक पहुंच गया है.  दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है जबक‍ि सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों की संख्‍या 375 है, होमआइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या 100 से नीचे आ गई है. 88 मरीज इस समय अपने घरों पर इलाज करा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.26 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com