समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP Leader Swami Prasad Maurya)ने भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के लिए हिंदू महासभा को जिम्मेदार ठहराया है. मौर्य ने शनिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान का विभाजन इसलिए हुआ क्योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्र मांगे थे,जिन्ना ने नहीं. समाजवादी पार्टी नेता ने ये बात उत्तर प्रदेश के बांदा में मीडिया से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं.
ये भी पढ़ें-जो लोग समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनसे अवश्य ही निपटा जाना चाहिए: मोहन भागवत
'हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले देश के दुश्मन'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "भारत का संविधान कहता है कि आस्था, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है. अगर कोई हिंदू हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो दूसरे लोग क्यों नहीं करेंगे. उन्होंने हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोगों को देश का दुश्मन बताया. सपा नेता ने कहा कि हिंदू महासभा ने बहुत समय पहले हिंदू राष्ट्र की बात की थी, जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान का निर्माण हुआ.
मौर्य पहले भी कर चुके हैं हिंदू धर्म पर टिप्पणी
स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि भारत और पाकिस्तान जिन्ना की वजह से अलग नहीं हुए थे बल्कि इसकी वजह हिंदू महासभा की दो राष्ट्रों की मांग करना था. बता दें कि अगस्त में भी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध झेलना पड़ा था. सपा नेता ने इससे पहले सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट में कहा था, "ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी असमानता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, हिंदू धर्म सिर्फ एक धोखा है."
'गाली देना फैशन बन गया'
मौर्य के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हिंदुओं को गाली देना फैशन बन गया है और सपा नेता मौर्य ने हद पार कर दी है. वह हर दिन जहां भी जाते हैं, हिंदू धर्म का अपमान करते हैं. आश्चर्य की बात है कि मौर्य कह रहे हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है और अखिलेश जी इस पर चुप हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी को अब हिंदुओं और उनके वोटों की जरूरत नहीं है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है."
'मौर्य के बयान समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ाने वाले'
कांग्रेस नेता ने ने कहा कि उनको लगता है कि अखिलेश यादव को अब स्वामी प्रसाद मौर्य को अलविदा कह देना चाहिए, नहीं तो यह उनके और पार्टी के लिए बहुत बुरा होगा. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने भी इस साल अगस्त में हिंदू धर्म पर टिप्पणी को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वकील ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान धर्म और संज्ञेय अपराध के आधार पर समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के इरादे से भड़काऊ और अपमानजनक थे.
ये भी पढ़ें-प्रदर्शन, पुतला दहन..., उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद तेलंगाना कांग्रेस में हाई वोल्टेज ड्रामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं