विज्ञापन
4 months ago
नई दिल्‍ली:

बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाने वाले शख्स साबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साबिर रेलवे का ही कर्मचारी है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या साबिर का इरादा आर्मी स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने का था? इधर दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली रखी तो बीजेपी ने उन पर हमला बोला है. मनोज तिवारी ने पूछा है कि क्या दिल्ली की जनता खाली कुर्सी से हिसाब मांगेगी? वहीं दूसरी ओर चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला सामने आया है. अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी को डाउनलोड करना और देखना भी POCSO के अपराध के दायरे में होगा. इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का आज तीसरा दिन है. इससे पहले न्यूयॉर्क में सीईओ गोलमेज सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार रखे. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है.

Today News LIVE Updates...
 

उप्र : अपनी मां से दुष्कर्म के दोषी बेटे को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने सोमवार को 48 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी मां से दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया. अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी 2023 को देहात थाना क्षेत्र के अडौली गांव में आबिद नाम का युवक अपनी मां को चारा लेने के लिए खेत में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया.  घटना को अंजाम देने के बाद आबिद मौके से फरार हो गया, बाद में उसे उसके भाइयों यूसुफ और जावेद ने गांव में उसे पकड़ लिया.

हुड्डा के नजदीकी पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

हरियाणा में सोनीपत की राई सीट से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. टिकट न मिलने से नाराज़ दहिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को अपना त्याग पत्र भेजा है. वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी माने जाते थे,लेकिन उन्होंने हुड्डा पर ‘विश्वासघात’ के आरोप लगाए हैं. 

आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए गंभीर खतरा : UN शिखर सम्मेलन में PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के दौरान कहा, आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है; साइबर, समुद्र और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र संघर्ष के नए क्षेत्र के रूप में उभर रहे हैं. वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार आवश्यक हैं.  मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं. हमें सतत विकास को तरजीह देते हुए मानव केंद्रित दृष्टिकोण को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए.

दिल्ली में मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा व्यक्ति, हुआ घायल

लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. डीएमआरसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं. अधिकारियों के अनुसार ट्रेन समयपुर बादली की ओर जा रही थी तभी शाम 5:47 बजे एक यात्री ट्रेन के सामने कूद गया.

यूपी में संपत्ति का ब्योरा ना देने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सितंबर की सैलरी

यूपी में सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा सितंबर महीने का वेतन. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी किया आदेश.

बदलापुर यौन उत्पीड़न केस के आरोपी की मौत,पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनने के दौरान लगी गोली

बदलापुर यौन उत्पीड़न केस के आरोपी ने पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

इजरायल की बमबारी में लेबनान में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है... ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मरने वालों की संख्या 182 हो चुकी है, जबकि 700 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.

लेबनान में इजरायल की बमबारी, 100 की मौत

इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के करीब 300 ठिकानों पर बमबारी की है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि इस बमबारी में 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से ज्यादा जख्मी हो गए. 

मैं चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन... : NDTV से कांग्रेस नेता शैलजा कुमारी

एनडीटीवी से बात करते हुए कांग्रेस नेता शैलजा कुमारी ने कहा, "मुझे टिकट देना या नहीं देना... ये तो हाईकमान का फैसला था. उकलाना में किसी और को टिकट मिल गया. बेशक मैं वहां से लड़ना चाहती थी. मैंने ये बात सार्वजनिक तौर पर भी कही थी. लेकिन ये पार्टी का फैसला था कि मुझे चुनाव ना लड़वाए. ये भी है कि मैं चुनाव लड़ती, तो पार्टी को थोड़ा ज्यादा फायदा हो जाता..."

तिरूपति लड्डू विवाद: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंपनी को भेजा नोटिस

तिरूपति लड्डू विवाद मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को चार कम्पनियों के सैम्पल प्राप्त हुए हैं. इसमें से एक कम्पनी के चार सैम्पल फेल हुए हैं. इसमें से एडल्ट्रेशन का मामला सामने आया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंधित कम्पनी को नोटिस दिया गया है. नोटिस में इस बात का जिक्र है कि जिन मानकों पर खाद्य पदार्थ होना चाहिए था, वो मानक नहीं है. एफएसएआई की ओर से भी नोटिस जारी किया गया है.

तिरुपति लड्डू मामले में विहिप की सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान की अपील

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वो तिरुपति के लड्डू में मिलावट के आरोपों पर स्वत: संज्ञान ले और दोषियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू करे. वीएचपी के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल ने तिरूपति में बैठक कर यह फैसला लिया. विहिप का यह फैसला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के हाल ही के दावे के बाद आया है कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने तिरूपति मंदिर में प्रसाद में लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु वसा का इस्तेमाल किया था.

बुरहानपुर : रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाने वाला शख्स गिरफ्तार

बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाने वाले शख्स साबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी  साबिर रेलवे का ही कर्मचारी है. क्या साबिर का इरादा आर्मी स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने का था. पुलिस इस बात का पता लगा रही है. एमपी के बुरहानपुर में 18 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर ब्लास्ट हुए थे. इसके बाद दिल्ली से सेंट्रल एजेंसी NIA और ATS घटनास्थल पर पहुंची थी. रेल मिनिस्ट्री भी इस केस की जांच कर रही हैं.

स्पाइसजेट के खिलाफ नोटिस जारी

National Company Law Tribunal, यानी राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) ने अब तक नहीं चुकाए गए ऑपरेशनल कर्ज़ को लेकर एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया है. बताया गया है कि यह कर्ज़ सॉफ़्टवेयर सेवाओं का भुगतान नहीं करने से जुड़ा है. नोटिस में स्पाइसजेट को मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है.

जनता क्या खाली कुर्सी से जवाब मांगेगी- मनोज तिवारी

आतिशी ने आज अपना कामकाज संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए एक कुर्सी खाली रखी और खुद के लिए कहा कि वह भरत की तरह काम करेंगी. अब इसे लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार को घेरा है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने खाली कुर्सी को लेकर कहा कि पता नहीं कोई आत्मा दिल्ली को चलाएगी. अब दिल्ली की जनता के मुद्दों पर जवाब खाली कुर्सी से मांगना होगा क्या. इस प्रकार का नाटक करना दिल्ली के जख्म को बड़ा करेगा.

ऑस्कर में भारत की ओर से लापता लेडीज फिल्म भेजी गई

भारत की ओर से ऑस्कर के लिए लापता लेडीज ऑफिशियल एंट्री

4 महीने बाद इसी कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल : आतिशी

आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भावना के तहत हुई. कोई और नेता कुर्सी नहीं छोड़ना लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री की यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले 4 महीने बाद के चुनाव में दिल्ली वाले फिर से अरविंद केजरीवाल को कुर्सी पर बिठाएंगे और यह कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और अरविंद केजरीवाल का इंतजार करेगी.      

आतिशी ने केजरीवाल के लिए छोड़ी खाली कुर्सी- बोलीं- भरत की तरह सरकार चलाऊंगी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान आतिशी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी.नई मुख्यमंत्री आतिशी  मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ एक और अन्य कुर्सी पर बैठ कर सरकार चलाएंगी. आतिशी ने कहा कि - मेरी स्थिति भरत जैसी , जब भगवान श्री राम 14 वर्ष के लिए वनवास के लिए गए थे और भरत को शासन संभालना पड़ा. मैं भी उसी तरह 4 महीने सरकार चलाऊंगी .

नोएडा के गार्डन गलेरिया में एक बार फिर विवाद, शराब पीकर दो पक्षों में हुई फायरिंग

गार्डेन गैलेरिया में एक बार विवाद फिर हुआ है. पार्टी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की. गनीमत ये रही की सभी सुरक्षित हैं. ये रविवार देर रात की घटना है. मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. ऑस्कर बार में बैठकर पी शराब और फिर बवाल किया. ये थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की घटना है.

नोएडा के गार्डन गलेरिया में एक बार फिर विवाद, शराब पीकर दो पक्षों में हुई फायरिंग

गार्डेन गैलेरिया में एक बार विवाद फिर हुआ है. पार्टी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की. गनीमत ये रही की सभी सुरक्षित हैं. ये रविवार देर रात की घटना है. मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. ऑस्कर बार में बैठकर पी शराब और फिर बवाल किया. ये थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की घटना है.

मेघालय में महिला ने टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, हुई मौत

मेघालय से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल में भर्ती थी और प्रसव पीड़ा के दौरान वह टॉयलेट गई और वहीं बच्चे को जन्म दे दिया. इसे मेडिकल स्टाफ की लापरवाही के तौर पर भी देखा जा रहा है कि महिला को इस हालत में अकेले क्यों जाने दिया गया. इस पर अभी तक वहां के मेडिकल स्टाफ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला सामने आया है. अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी को डाउनलोड करना और देखना भी POCSO के अपराध के दायरे में होगा. इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. 

हरियाणा में आज अरविंद केजरीवाल का रोड शो

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिन के हरियाणा दौरे पर हैं. इस दौरान केजरीवाल हरियाणा में रोड शो और जनसभा करेंगे. हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में केजरीवाल का रोड शो होगा.

'पीएम मोदी ने हमें भारत में निर्माण के लिए प्रेरित किया है' : PM से मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कहा कि PM मोदी ने हमें मेक इन इंडिया और डिजाइन इन इंडिया के लिए प्रेरित किया है. सुंदर पिचाई ने बताया कि पीएम मोदी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एआई से भारत के लोगों को फायदा प्राप्त हो. वो हमें एआई की दुनिया में अधिक चीजें करने के लिए चैलेंज कर रहे हैं ताकि भारत के लोगों को इसका अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके.

बेहतरीन छात्र हैं PM मोदी : CEO जेन्सन हुआंग

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नविदिया (Nvidia) के सीईओ जेन्सन हुआंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक बेहतरीन छात्र हैं. जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वे तकनीक के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक नई इंडस्‍ट्री है और मैं भारत के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं. हम भारत में कई कंपनियों, स्टार्ट-अप और आईआईटी के साथ साझेदारी कर रहे हैं. एआई वास्तव में कंप्यूटिंग को लोकतांत्रिक बनाता है, और यह भारत का समय है.

टेक्‍नोलॉजी विकसित भारत की यात्रा का एक अहम स्तंभ- PM मोदी

न्यूयॉर्क में सीईओ गोलमेज सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार रखे. इस दौरान उन्‍होंने कहा, 'मैं जो ऊर्जा और उत्साह देख रहा हूं और भारत के प्रति जो भरोसा देख रहा हूं. ये वाकई बहुत सुखद है, क्योंकि जब आप जैसे विशेषज्ञ बदलती हुई. दुनिया और भारत की संभावनाओं के विषय में कोई बात बताते हैं, तब भारत में भी नीति-निर्धारण के विषय में हमारा विश्वास बढ़ जाता है. जब दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी तेजी से ग्रो करेगी, तो ग्‍लोबल पीस और समृद्धि का भी एक आश्वासन उससे प्राप्त होता है. Technology विकसित भारत की यात्रा का एक अहम स्तंभ है. इसलिए आज हम भारत में तकनीकी सहयोग और निवेश के लिए अभूतपूर्व संभावनाएं खड़ी की हैं.

आतिशी आज मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी आज दोपहर 12:00 मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगी. दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री दफ्तर में मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार संभालेंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद शनिवार को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.  राज निवास में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद, आतिशी तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं, जिन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

NDA के चौथे टर्म को लेकर ये क्‍या कह गए नितिन गडकरी

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान चर्चा का विषय बन सकता है. नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी सरकार चौथी टर्म में आए या ना आए इसकी गारंटी नहीं है, लेकिन रामदास आठवले मंत्री जरूर बनेंगे, इस बात की गारंटी जरूर है. हालांकि, तुरंत बाद उन्होंने कहा कि मैं मजाक कर रहा हूं. नितिन गडकरी जब यह बयान दे रहे थे, तो तब उस स्टेज पर उनके साथ रामदास आठवले भी मौजूद थे. नितिन गडकरी ने अपने भाषण में लालू प्रसाद के एक भाषण का उल्लेख भी किया, जिसमें उन्होंने रामविलास पासवान को राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक बताया था. गडकरी ने कहा कि रामदास आठवले भी राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक हैं.

एक्सप्रेस ट्रेन में घुसा सांप, यात्रीयों में मची हड़कंप

जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में कसारा रेलवे स्टेशन के पास सांप घुस गया. जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह जबलपुर से मुंबई आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस कसारा रेलवे स्टेशन के सामने सिग्नल पर रुकी थी. तभी एक सांप एसी डिब्बे में घुस गया. इसके बाद सांप बर्थ पर चढ़ गया और ऊपर जाने की कोशिश करने लगा. सांप को देखकर एक्सप्रेस में सवार यात्री डर गए. कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो भी बनाया. यात्रियों ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया, तब जाकर सबने राहत की सांस ली.

पाकिस्तान में विदेशी राजनयिकों के काफिले पर आतंकी हमला

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत से राजधानी इस्लामाबाद जा रहे विदेशी राजनयिकों के काफिले को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया है. आतंकियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में एक एडवांस स्काउट पुलिस वाहन पर एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसके कारण पुलिस के कई जवान हताहत हुए हैं. विदेश कार्यालय ने कहा, 'हमारी संवेदनाएं मृतक पुलिसकर्मी के परिवार और घटना में घायल हुए तीन लोगों के साथ हैं. इस तरह की आतंकवादी गतिविधियां पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसकी प्रतिबद्धता से नहीं रोक पाएंगी.'

मोदी ने फलस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास से मुलाकात की...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से यहां मुलाकात की और गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रति भारत के समर्थन की पुष्टि की. भारत शुरुआत से गाजा युद्ध के खिलाफ रहा है और बातचीत से समस्‍या का हल निकालने पर जोर देता रहा है. पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका आए हैं. वह अपनी यात्रा के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क में है. उन्होंने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र के इतर अब्बास से मुलाकात की. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. फलस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया.

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाज़ार से ख़रीदा गया प्रसाद बैन

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाज़ार से ख़रीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है. तिरुपति लड्डू विवाद के बाद मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यगिरि ने बाहर से लाये गये प्रसाद को मंदिर में चढ़ाने पर रोक लगा दी है. महंत दिव्यगिरि ने सूचना जारी कर कहा है कि भक्त अपने घरों से बनाया प्रसाद या सूखे मेवे ही गर्भगृह में चढ़ाने के लिए पुजारी को दें. यह व्यवस्था आज सुबह से लागू होगी.

यूपी के उन्नाव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश की मौत

उत्‍तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती मामले में आरोपी अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया गया. एसटीएफ लखनऊ और उन्नाव पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और इस दौरान बदमाश के सिर में गोली लगी. मुठभेड़ में ढेर बदमाश सुल्तानपुर डकैती में वांछित था. बदमाश अमेठी जनपद के जौनपुर का रहने वाला है. बदमाश एक लाख का इनामी बदमाश था. 

'तिरुपति प्रसाद प्रकरण' पर बोले जगदीश मुखी, प्राइवेट डेयरी से घी लेना क्यों शुरू किया?

असम और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे. यहां पर इन्होंने आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जगदीश मुखी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'अभी सारी बातें सामने आ रही हैं, लेकिन सिद्ध अभी तक कुछ नहीं हुआ है. अगर ये बात सत्य निकलती है तो वास्तव में हिंदुओं की भावनाओं के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है. लेकिन अभी वास्तविकता देखना बाकी है. हालांकि ये बात सही है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने घी को प्राइवेट डेयरी से लेना शुरू किया था, जो पहले सरकारी डेयरी से ली जाती थी। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस पर प्रश्न चिन्ह है.

वैश्विक शांति प्रक्रिया को गति देने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत अपना प्रभुत्व नहीं चाहता बल्कि विश्व की समृद्धि में भूमिका निभाना चाहता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक शांति प्रक्रिया को गति देने में भारत की भूमिका अहम होगी. न्यूयॉर्क में हजारों भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज भारत की विदेश नीति सभी के साथ समान दूरी की नहीं बल्कि समान निकटता बनाए रखने की है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com