विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

"भारत लंबी छलांग लगाने जा रहा...": ‘विकसित भारत@2047: वॉयस ऑफ यूथ’ की शुरुआत में PM मोदी

पीएम मोदी ने शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों, प्रमुखों से कहा कि आपको अपने संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के लिए आदर्श बनने की जरूरत है.

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत@2047: वॉयस ऑफ यूथ' की शुरुआत करते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास का वह दौर है,  जब वह लंबी छलांग लगाने जा रहा है. हमें एक ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करनी है जो देश को नेतृत्व दे, हर चीज पर राष्ट्रहित को प्राथमिकता दे. वहीं, पीएम मोदी ने शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों, प्रमुखों से कहा कि आपको अपने संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के लिए आदर्श बनने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, "मैं सभी राज्यपालों को विशेष बधाई दूंगा कि उन्होंने विकसित भारत के निर्माण से जुड़ी इस वर्कशॉप का आयोजन किया है. देश की युवाशक्ति को दिशा देने का दायित्व जिन साथियों पर है, उनको आप एक मंच पर लाए हैं. शिक्षण संस्थानों की भूमिका व्यक्ति निर्माण की होती है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्रनिर्माण होता है. आज जिस कालखंड में भारत है, उसमें व्यक्ति निर्माण का अभियान बहुत अहम हो गया है. मैं आप सभी को Voice of Youth वर्कशॉप की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com