विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 01, 2024

ग्रीन फ्यूचर की दिशा में ठोस कदम उठाने के मामले में भारत ग्लोबल लीडर

नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, 2023 के तहत भारत का उद्देश्य ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन, परिवहन और बिजली के क्षेत्र में इसके प्रयोग में एक प्रमुख ग्लोबल प्लेयर के रूप में खुद को स्थापित करना है.

Read Time: 4 mins
ग्रीन फ्यूचर की दिशा में ठोस कदम उठाने के मामले में भारत ग्लोबल लीडर
साल 2023 में दुनिया का सबसे बड़ा सौर पार्क, भारत का भडला सोलर पार्क
नई दिल्‍ली:

जलवायु परिवर्तन को लेकर त्वरित जरूरत के मद्देनजर भारत हरित भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाने के मामले में एक ग्लोबल लीडर के रूप में उभरा है. इस मामले में साल 2023 महत्वपूर्ण वर्ष रहा है, जो जलवायु प्रभावों को कम करने और एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है.

1. 2030 तक लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर...

COP28 (कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज) में भारत एकमात्र देश है जो अपने 2030 NDC लक्ष्यों को पूरा करने और उससे आगे निकलने की राह पर है. भारत ने 2005 से 2019 के बीच अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की तुलना में इमीशन इंटेंसिटी को 33% तक सफलतापूर्वक कम कर दिया है. इस प्रकार भारत ने 2030 के लिए प्रारंभिक एनडीसी लक्ष्य निर्धारित समय से 11 साल पहले हासिल कर लिए हैं.

2. COP28 में ग्रीन क्रेडिट पहल शुरू की

भारत COP-28 में संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्लोबल ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव का को-होस्ट है. भारत ने इनोवेटिव इनवायरांमेंटल प्रोग्राम और इंस्ट्रूमेंट्स के लिए एक ग्लोबल प्लेटफार्म बनाते हुए COP28 में ग्रीन क्रेडिट पहल शुरू की. एक ऐतिहासिक क्षण तब सामने आया जब G20 देशों ने इस साल नई दिल्ली घोषणा के हिस्से के रूप में ग्रीन डेवलपमेंट पेक्ट को अपनाया.

3. भारत का उद्देश्य ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन

नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, 2023 के तहत भारत का उद्देश्य ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन, परिवहन और बिजली के क्षेत्र में इसके प्रयोग में एक प्रमुख ग्लोबल प्लेयर के रूप में खुद को स्थापित करना है. इससे ग्रीन हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव के लिए निर्यात के अवसर भी पैदा होंगे.

4. मिशन LiFE (पर्यावरण के लिए जीवन शैली)

जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सहयोगात्मक वैश्विक कार्रवाई की वकालत करने के लिए प्रतिष्ठित जी20 प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए भारत ने 2023 में इसकी अध्यक्षता संभाली. मिशन LiFE (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) जैसी पहल दुनिया भर में टिकाऊ जीवन पद्धतियों को बढ़ावा देने वाली है.

5. वित्त मंत्रालय 2023 में भारत का पहले ग्रीन बजट पेश किया

केंद्रीय बजट 2023-24 की सात शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक देश में हरित औद्योगिक और आर्थिक बदलाव, पर्यावरण-अनुकूल कृषि और टिकाऊ ऊर्जा के लिए हरित विकास है. इससे बड़ी संख्या में ग्रीन जॉब्स पैदा होंगे.

6. इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA)

पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किए गए इस गठबंधन का लक्ष्य बाघ, शेर, हिम तेंदुए, प्यूमा, जगुआर और चीता के प्राकृतिक आवासों को कवर करने वाले 97 श्रेणी के देशों तक पहुंचना है. आईबीसीए जंगली जानवरों, विशेषकर बिग कैट के संरक्षण के लिए ग्लोबल कोआपरेशन व प्रयासों को और मजबूत करेगा.

7. साल 2023 में दुनिया का सबसे बड़ा सौर पार्क, भारत का भडला सोलर पार्क

भडला सोलर पार्क 5700 हेक्टेयर (22 वर्ग मील) से अधिक में फैला हुआ है. इसकी कुल क्षमता 2245 मेगावाट है. यह दुनिया के सबसे बड़े सौर पार्कों में से एक है.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
झारखंड फ्लोर टेस्ट LIVE : हेमंत सोरेन ने पेश किया विश्वासमत, समझें पूरा गणित
ग्रीन फ्यूचर की दिशा में ठोस कदम उठाने के मामले में भारत ग्लोबल लीडर
परिवार से मिल सकेंगे अमृतपाल सिंह, लेकिन दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति नहीं: पैरोल आदेश
Next Article
परिवार से मिल सकेंगे अमृतपाल सिंह, लेकिन दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति नहीं: पैरोल आदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;