
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2025 में 6.7% और 2026 में 6.4% रहने का अनुमान जताया है.
- भारत की आर्थिक वृद्धि में सरकारी निवेश, घरेलू खपत वृद्धि और संरचनात्मक सुधारों को मुख्य कारण माना गया है.
- IMF ने अप्रैल की तुलना में भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को बढ़ाकर स्थिर और संतुलित विकास का संकेत दिया है.
भारत की इकोनॉमी को लेकर इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF ने जो नया अनुमान जारी किया है, वो देश के लिए भरोसा बढ़ाने वाला है. IMF की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जीडीपी 2025 में 6.7% और 2026 में 6.4% की दर से बढ़ सकती है. इसका मतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था आने वाले दो सालों में भी अच्छी गति से आगे बढ़ती रहेगी.रिपोर्ट में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को लगातार मजबूत और स्थिर बताया गया है.
IMF ने क्यों बढ़ाया भारत का ग्रोथ अनुमान?
IMF ने कहा है कि भारत की ग्रोथ में यह तेजी सरकारी निवेश, घरेलू खपत में बढ़त और स्ट्रक्चरल सुधारों की वजह से बनी हुई है. रिपोर्ट में बताया गया कि इन फैक्टर्स की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर रफ्तार से आगे बढ़ रही है.
यह अनुमान IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में 30 जुलाई को जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि भारत में जो लगातार मजबूत ग्रोथ दिख रही है, उसके पीछे सुधारों की रफ्तार, घरेलू खपत में बढ़त और पब्लिक इन्वेस्टमेंट यानी सरकारी निवेश की अहम भूमिका है.
2024 में 6.5% रही थी भारत की ग्रोथ
IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की इकोनॉमी 2024 में 6.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी थी. अब आगे 2025 में ग्रोथ 6.7 प्रतिशत और 2026 में 6.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. IMF का कहना है कि ये आंकड़े कैलेंडर ईयर के हिसाब से हैं, जबकि भारत में आमतौर पर फाइनेंशियल ईयर के हिसाब से जीडीपी देखी जाती है.
IMF चीफ इकनॉमिस्ट ने क्या कहा?
IMF रिसर्च डिपार्टमेंट की चीफ डेनिज एगुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में पिछले कुछ सालों से लगातार स्थिर और मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ देखी जा रही है. यह ट्रेंड आगे भी बरकरार रह सकता है.
IMF ने चीन की ग्रोथ का अनुमान भी बढ़ाया
IMF ने चीन की 2025 की ग्रोथ का अनुमान भी बढ़ाया है अब यह 4.8% रहने का अनुमान है. ऐसा अमेरिका-चीन के बीच टैक्स में नरमी और बेहतर बिजनेस एक्टिविटी के चलते हुआ है.
ग्लोबल ग्रोथ पर क्या बोला IMF?
दुनिया की बात करें तो IMF ने कहा है कि 2025 के लिए ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ 3.0 प्रतिशत और 2026 में 3.1 प्रतिशत रह सकती है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2025 में उभरती हुई इकोनॉमीज की औसतन ग्रोथ 4.1 प्रतिशत और 2026 में 4.0 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं