दिल्ली-NCR में ठंड के साथ कोहरे और प्रदूषण की भी मार पड़ रही है. उत्तर भारत के सात राज्यों में 2023 की आखिरी दिन गलन वाली ठंड रही. नए साल का आगाज भी कड़ाने की ठंड से हुआ है. कई इलाक़ों में घने कोहरे की वजह से रेल, हवाई और सड़क परिवहन प्रभावित है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन में लोगों को भीषण ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. जम्मू-कश्मीर की बात करें, तो श्रीनगर और अनंतनाग में पारा माइनस 3.4 डिग्री और गुलमर्ग में -3.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा...
मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक जनवरी से निजी समेत सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है. एक बयान के अनुसार पंजाब में स्कूलों के खुलने का नया समय- सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक है. ये 14 जनवरी तक लागू रहेगा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों राज्यों और उनकी साझा राजधानी चंडीगढ़ में अधिकांश स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है.
माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदू पर
राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर रविवार के बाद सोमवार को ठंडी हवा चलने और अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण दिन में भी ठिठुरन महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अनुसार, राज्य में घने कोहरे का दौर आगामी 3-4 दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई है. विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 48 घंटे में राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा (दृश्यता 200 मीटर से कम) दर्ज होने की आशंका है.
घने कोहरे ने थीमी की ट्रेनों की रफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. ऐसे में दृश्ता काफी कम है. इसकी वजह से दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही है. ये छठा दिन है, जब लगातार दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे pic.twitter.com/VD4YzChyoI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
बिहार में तापमान में गिरावट, तो हवा हुई 'खराब'
बिहार में तापमान में गिरावट आने के साथ कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 'खराब' श्रेणी में रहा जबकि भागलपुर में 324 एक्यूआई के साथ हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं