विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

भारत ने टीबी के मामलों के आकलन के लिए अपना मॉडल किया विकसित

भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने क्षय रोग (टीबी) के मामलों की व्यापकता का अनुमान लगाने के लिए एक देश-स्तरीय गणितीय मॉडल विकसित किया. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

भारत ने टीबी के मामलों के आकलन के लिए अपना मॉडल किया विकसित
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने क्षय रोग (टीबी) के मामलों की व्यापकता का अनुमान लगाने के लिए एक देश-स्तरीय गणितीय मॉडल विकसित किया. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि इस मॉडल का उपयोग करते हुए भारत के लिए टीबी के मामले और मृत्यु दर का अनुमान अक्टूबर में वार्षिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुमान जारी होने से महीनों पहले हर साल मार्च तक उपलब्ध होगा.

उन्होंने बताया कि भविष्य में भारत भी इसी तरह का अनुमान राज्य स्तर पर तैयार कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि यह मॉडल पिछले सप्ताह वाराणसी में 36वीं ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड' की बैठक में भाग लेने वाले 40 देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उनमें से अधिकांश ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि वे इसे अपने देशों में लागू करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: