- देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.66 लाख के पार
- रोजाना आने वाले कोरोना के नए मामले 10,000 के करीब
- अब तक 7,466 लोगों की कोरोना की वजह से गई जान
Coronavirus Cases in India: अनलॉक-1 (Unlock1) के बीच देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,66, 598 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 7,466 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9987 नए मामले सामने आए हैं और 266 लोगों की जान गई है. 24 घन्टे में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,29,215 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. अनलॉक-1 का पहला चरण 8 जून को शुरू किया गया है. इसके तहत, धार्मिक स्थल, शॉपिंग माल और रेस्तरां आदि को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमितों का आंकड़ा 29,943 पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में यहां 358 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 11,357 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 17 मरीजों की मौत हुई है. 30 मई से 5 जून तक 45 मौत की देरी से रिपोर्टिंग हुई है. राजधानी में कुल मौत का आंकड़ा अब 812 से बढ़कर 874 हो गया है.
वर्तमान में दुनिया के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस का प्रकोप झेल रहे हैं. दुनियाभर में 70 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और 4 लाख से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. साथ ही WHO ने चेताया कि इससे दुनियाभर में असंतोष पैदा हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं