विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

भारत ने फिर स्पष्ट किया आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कुछ बातें नियमित आधार पर चलती रहती है और इसमें डीजीएमओ समेत अन्य स्तर की चर्चा शामिल है.

भारत ने फिर स्पष्ट किया आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की पहल से जुड़ी खबरों के बीच भारत ने गुरुवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते. दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की पहल के बारे में मीडिया में आई खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कुछ बातें नियमित आधार पर चलती रहती है और इसमें डीजीएमओ समेत अन्य स्तर की चर्चा शामिल है. उन्होंने कहा कि इस बारे में पाकिस्तान के आतंकवाद और आतंकी आधारभूत ढांचे को समर्थन देने के बारे में बार बार कहा जा चुका है. यह भी कहा जा चुका है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते. कुमार ने कहा, ‘इस रूख में कोई बदलाव नहीं आया है.’

VIDEO : पाक-चीन सरहद पर भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com