विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2014

भारत, चीन ने दर्जन भर समझौतों पर हस्ताक्षर किए

भारत, चीन ने दर्जन भर समझौतों पर हस्ताक्षर किए
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच गुरुवार को वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच दर्जन भर समझौता दस्तावेजों का आदान प्रदान हुआ।

पहला समझौता कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के नए मार्ग पर हुआ। दो समझौते व्यापार विकास पर हुए। एक समझौता ऑडियो-वीडियो को-प्रोडक्शन पर और एक अन्य रेलवे में सहयोग पर हुआ।

एक समझौता नशीले द्रव्यों पर नियंत्रण तथा एक अन्य सांस्कृतिक संस्थानों के बीच आदान-प्रदान पर हुआ। एक समझौता अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण उपयोग और एक अन्य सीमा शुल्क मामलों पर सहयोग पर हुआ। इसके अलावा शंघाई और मुंबई के बीच सहयोगी शहर का समझौता भी हुआ।

इसके अलावा भारत और चीन असैन्य परमाणु सहयोग वार्ता शुरू करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम ऊर्जा सहयोग को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगा।  उन्होंने कहा कि चीन आगामी पांच वर्षों के दौरान भारत में 20 अरब डॉलर निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि दो चीनी उद्योग पार्को के लिए समझौते तक हम पहुंच चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शी चिनफिंग, भारत-चीन संबंध, भारत दौरे पर चीनी राष्ट्रपति, नरेंद्र मोदी, भारत-चीन सीमा विवाद, भारत-चीन साझा बयान, Xi Jinping, Narendra Modi, Chinese President In India, Indo-china Relations, Indo-China Border Dispute
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com